‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पहले आई वो 5 फिल्में, जिनमें दो लड़कों ने माहौल धुआं… – भारत संपर्क

0
‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पहले आई वो 5 फिल्में, जिनमें दो लड़कों ने माहौल धुआं… – भारत संपर्क
'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले आई वो 5 फिल्में, जिनमें दो लड़कों ने माहौल धुआं-धुआं कर दिया

इन जोड़ियों ने फिल्मों में साथ मिलकर काटा भौकाल

10 अप्रैल के लिए मंच सज चुका है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तैयार हैं. अब हर किसी को फिल्म का इंतजार है, जो 4 दिन बाद सिनेमाघरों में लग जाएगी. फिल्म में भर-भरकर एक्शन होने वाला है. ट्रेलर में अक्षय-टाइगर की जोड़ी दुश्मनों को मजा चखाती दिख रही है. रिलीज से पहले ही ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस Bromance को सालों तक याद रखा जाएगा. दोनों के सामने जितनी चुनौती विलेन बने पृथ्वीराज सुकुमारन की होगी, उतनी ही अजय देवगन की भी है. इसी बीच अजय देवगन भी अपनी ‘मैदान’ लेकर आ रहे हैं. दोनों के फैन्स ने तो सोशल मीडिया पर अपने-अपने फेवरेट सितारों के लिए वॉर शुरू भी कर दी है.

खैर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से पहले उन पांच फिल्मों की बारे में जान लेते हैं, जिसमें दो एक्टर्स की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर माहौल धुआं-धुआं कर दिया. बॉलीवुड में ये पांच आइकॉनिक Bromance भौकाल काट चुके हैं.

1. RRR

रिलीज: 2022

ये भी पढ़ें

लीड: रामचरण और जूनियर एनटीआर

एस.एस राजामौली की ‘आरआरआर’ का डंका दुनियाभर में बजा. इस फिल्म ने ऑस्कर्स में भारत का परचम लहराया और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. अब इसके सीक्वल की चर्चा भी शुरू हो गई है. फिल्म में रामचरण ने ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ और जूनियर एनटीआर ने ‘कोमाराम भीम’ का किरदार निभाया था. दोनों की दोस्ती फैन्स को काफी पसंद आई. ये एक ऐसा ब्रोमांस है, जिसे आने वाले कई सालों तक दुनियाभर में याद किया जाएगा.

Ram Charan And Jr Ntr

रामचरण और जूनियर एनटीआर (आरआरआर)

2. वॉर

रिलीज: 2019

लीड: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

इस लिस्ट में ‘वॉर’ भी शामिल है. अक्षय कुमार के साथ भौकाल काटने से पहले टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन साथ में खूब धमाल मचा चुके हैं. फिल्म में ये ब्रोमांस जल्द ही दुश्मनी में बदल जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी. खैर, फिल्म के पहले हाफ में टाइगर को गुरु ऋतिक रोशन के साथ देखकर फैन्स ने खूब सीटियां बजाई. दोनों फिल्म में रॉ एजेंट्स होते हैं. किलर डांस सीक्वेंस से लेकर हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स तक, सबकुछ सुपरहिट रहा. अब इसका दूसरा पार्ट भी आ रहा है.

Hrithik And Tiger

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (वॉर)

3. सोनू के टीटू की स्वीटी

रिलीज: 2018

लीड: कार्तिक आर्यन और सनी सिंह

सोनू और टीटू की दोस्ती ने फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स दिलाया था. प्यार के आगे दोस्त को रखकर हर बार सनी सिंह ने साबित किया, उनके लिए कार्तिक कितने जरूरी है. यही पिक्चर की कहानी भी होती है. कार्तिक आर्यन और सनी सिंह की बॉन्डिंग ने फैन्स का दिल जीता. फिल्म में वो दोस्त से ज्यादा भाई लगते हैं. इमोशंस, कॉमेडी और प्यार भरी इस दोस्ती को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Sonu Ke Teetu Ki Sweety

सोनू के टीटू की स्वीटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क