Disney Hotstar: यूजर्स के लिए झटका! अब नहीं शेयर कर पाएंगे डिज्नी का पासवर्ड |… – भारत संपर्क

0
Disney Hotstar: यूजर्स के लिए झटका! अब नहीं शेयर कर पाएंगे डिज्नी का पासवर्ड |… – भारत संपर्क

नेटफ्लिक्स के बाद, डिज्नी प्लस पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन लागू करने की राह पर है. अब डिज्नी प्लस के यूजर्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे. कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी कर चुकी है. यहां जानें कि आखिर कब से डिज्नी प्लस अपने यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन पॉलिसी में बदलाव करेगा और इससे आप क्या असर पड़ेगा. यही नहीं यहां डिज्नी प्लस के मंथली और ईयरली प्लान के बारे में जानें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कहा कि कंपनी जून 2024 में पासवर्ड शेयरिंग में अपना “First real forey” शुरू करने की योजना बना रही है.

घर से बाहर नहीं जा सकेगा पासवर्ड

इगर के मुताबिक 2 महीने बाद यानी जून से नई पॉलिसी को लागू शुरू कर दिया जाएगा. नए रूल्स में यूजर्स अपने घर के बाहर किसी और के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपना डिज्नी पासवर्ड शेयर करने की अनुमति नहीं देगा. यानी अब एक प्लान से पूरे दोस्तों के ग्रुप जो फायदा उठा लेते थे अब वो नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पासवर्ड-शेयरिंग पर सक्ती करने से उसे 2023 की दूसरी छमाही में लगभग 2.2 करोड़ नए सब्सक्राइबर मिले. इस रिजल्ट को देखते हुए अब डिज्नी भी पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की तैयारी में है.

कंपनी ला सकती है नए प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर तो रोक लगाएगी साथ ही अपने यूजर्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश कर सकती है. नए प्लान प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर्स अपने घर के बाहर अकाउंट्स लॉगिन कर सकेंगे. यानी डिज्नी के अपकमिंग प्लान यूजर्स को घर के बाहर अलग-अलग अकाउंट्स को लॉगिन करने की सुविधा ऑफर करेगा.

डिज्नी ने पीछले दिनों में अपने यूजर्स को एक ईमेल भेजा था, इस मेल में कहा गया था कि यूजर्स अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर नहीं कर सकेंगे, जब तक कि उन्हें परमिशन नहीं दी जाती है.

डिज्नी के मौजूदा मंथली और ईयरली प्लान

  • डिज्नी का एड सपोर्टेड प्लान 149 रुपये में आता है जो 3 महीने की वेलिडटी ऑफर करता है. वहीं इसका ईयरली प्लान 499 रुपये का है लेकिन इस प्लान में एक टाइम पर केवल एक मोबाइल में देखा जा सकता है. प्लेटफॉर्म का पेड कंटेट केवल फोन पर देखा जा सकता है.
  • सुपर एड सपोर्टेड प्लान 899 रुपये में आता है ये प्लान सालभर की वेलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में एक टाइम पर 2 डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं.
  • प्रीमियम एड फ्री प्लान 1499 रुपये में आता है ये प्लान सालभर की वेलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान में आपको एड्स नहीं देखने पड़ेंगे. प्लान में आप एक बार में चार डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.

ध्यान दें प्लेटफॉर्म के पेड कंटेंट के अलावा जितना भी फ्री कंटेंट है वो सभी यूजर्स के देखने के लिए उपलब्ध रहता है. यानी आपके पास सब्सक्रिप्शन है या नहीं है आप फ्री कंटेंट को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. हॉटस्टार के सभी प्लान रिफेंडेबल नहीं है यानी अगर एक बार आपने सब्सक्रिप्शन प्लान ले लिया है तो फैसला नहीं बदल सकते हैं और पैसे रिफंड नहीं किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क