इजराइल पर ईरान के हमले का एक और इनपुट, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने फिर किया अलर्ट |… – भारत संपर्क


CIA ने इजराइल को फिर से किया अलर्ट
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग न सिर्फ दोनों देशों तक सीमित है, बल्कि कई अन्य देश भी इसकी चपेट में आते नजर आ रहे हैं. विशेष तौर पर मध्य पूर्व. अब इजराइल और ईरान के बीच बड़ी जंग होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं. बीते दिनों अमेरिका खुफिया एजेंसियों CIA ने खुफिया रिपोर्ट साझा करते हुए इजराइल को चेताया था कि ईरान जल्द ही उसपर बड़ा हमला कर सकता है. अब अमेरिकी एजेंसी ने दोबारा ईरान को आगाह किया है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने फिर से इनपुट साझा किया है कि ईरान अगले सप्ताह कई स्थानों पर इजरायली ठिकानों पर हमले करेगा. ये हमले ड्रोन और मिसाइल से किए जा सकते हैं. एजेंसियों का मानना है कि ईरान अगले हफ्ते ड्रोन या क्रूज मिसाइलों से इजरायल या उस देश के बाहर इजरायली ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है. सीआईए का ये भी मानना है कि ईरान मध्य पूर्व या अन्य क्षेत्रों में इजराइल के दूतावास या वाणिज्य दूतावास को अपना निशाना बना सकता है.
इजराइल ने सैनिकों की रद्द की छुट्टियां
अमेरिका की चेतावनी के बाद इजराइल अलर्ट मोड में आ गया है. जिन सैनिकों को छुट्टी दी गई थी, उनकी छुट्टियां रद्द करके वापस बुला लिया गया है. साथ ही दुनियाभर में मौजूद इजराइली दूतावास के अधिकारियों को चेताया भी है कि वो सतर्क रहें. अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि ईरान राजनयिकों को भी अपना निशाना बना सकता है.
जो बाइडेन और नेतन्याहू की फोन पर बात
गुरुवार यानी 4 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बात भी की. दोंने के बीच हुई इस बातचीत में ईरानी हमले को लेकर विशेष तौर पर बातचीत हुई. जांच एजेंसी का कहना है कि अभी तक यह नहीं मालूम चल सका है कि ईरान कब और कैसे हमला करेगा. न ही कोई तय तारीख पता है. सीआईए के मुतबाकि आने वाले कुछ ही दिनों में ईरान की तरफ से हमला किया जा सकता है.
बता दें कि इजराइल ने सीरिया में ईरान समर्थित ठिकानों पर कई हमले किए हैं. अक्सर लेबनान में एक शक्तिशाली ईरानी प्रॉक्सी हिजबुल्लाह के लिए हथियारों की खेप को निशाना बनाया जाता है.