अगर वो पलटकर मार दे तो…जैकी श्रॉफ ने सरेआम शख्स को जड़ा थप्पड़, हरकत देख भड़के… – भारत संपर्क

0
अगर वो पलटकर मार दे तो…जैकी श्रॉफ ने सरेआम शख्स को जड़ा थप्पड़, हरकत देख भड़के… – भारत संपर्क
अगर वो पलटकर मार दे तो...जैकी श्रॉफ ने सरेआम शख्स को जड़ा थप्पड़, हरकत देख भड़के लोग

जैकी श्रॉफ

अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ इन दिनों पर्यावरण की बातें करते दिखाई देते हैं. हर जगह वो हाथों में पौधा लिए भी नज़र आ जाते हैं. पर अब उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है, जिससे उनकी हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शख्स को जोरदार थप्पड़ रसीद करते नज़र आ रहे हैं.

इंस्टैंट बॉलीवुड ने शनिवार को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में भिड़ू यानी जैकी श्रॉफ हाथ में कुछ पौधे लिए खूब खुश नज़र आ रहे हैं. उनका अंदाज़ इस मौके पर हमेशा की तरह बिंदा दिख रहा है और वो खूब हंसी मजाक भी कर रहे हैं. पर इसी दौरान उनके साथ कुछ फैंस फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें

पहले एक शख्स जैकी के साथ सेल्फी ले रहा होता है तो वो जैकी उनसे कहते हैं, “नीचे हाथ क्या डाल रेला है.” फिर वो बताते हैं कि कैसे हाथ रखना चाहिए. इस पर सभी लोग वहां हंसने लगते हैं. फिर जैकी उस फैन को वहां से मज़ाक में धक्का देकर हटा देते हैं. इतनें में एक एक नौजवान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ जाता है.

शख्स सेल्फी ले ही रहा होता है कि जैकी श्रॉफ उसके सिर पर एक थप्पड़ जड़ देते हैं. हालांकि थप्पड़ जड़ने के तुरंत बाद वो उसे अपनी ओर खींचते हैं और दूसरी तरफ से उसके साथ तस्वीर खिंचवाने लगते हैं. इस दौरान वो काफी मजाक के मूड में दिखते हैं. वो कहते हैं, “ऐसा हाथ नहीं डालना, ऐसे हाथ डालेगा (तो) बजाएंगा (मारूंगा).”

भड़क गए लोग

जैसे ही जैकी का ये वीडियो सामने आया कई लोग भड़क गए. एक ने लिखा, “ये गलत है. आप किसी को मार नहीं सकते हैं. वो आपका रिश्तेदार या दोस्त नहीं है जिसके साथ आप मस्ती कर रहे हैं.” एक ने लिखा, “ज़रा सोचिए, अगर वो शख्स पलटकर मार दे तो.” जबकि एक ने लिखा कि इससे अच्छा की टाइगर (श्रॉफ) के साथ तस्वीर खिंचवा लो.

Jackie Shroff Comments

कमेंट के स्क्रीनशॉट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

असिस्टेंट प्रोफेसर पर युवक ने किया हमला, मामला दर्ज — भारत संपर्क| सारा मुद्दा सुलझ जाएगा… अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का… – भारत संपर्क| खिलाड़ी ने नहीं मानी BCCI की बात, गुजारिश करने पर भी नहीं गया ऑस्ट्रेलिया, … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक