अगर गर्मी से लग जाए खड़ी फसल में आग, चिंता ना करें… ये…- भारत संपर्क

0
अगर गर्मी से लग जाए खड़ी फसल में आग, चिंता ना करें… ये…- भारत संपर्क
अगर गर्मी से लग जाए खड़ी फसल में आग, चिंता ना करें... ये सरकारी योजना करेगी नुकसान की भरपाई

किसान (फाइल)

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. अब धीरे-धीरे हीट वेब का भी प्रभाव बढ़ेगा. इसका असर आम आदमी से लेकर किसान और उनकी फसलों पर भी पड़ेगा. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आपको कोई समस्या होती है तो आप इलाज कराने के लिए कंपनी से क्लेम वसूल लेते हैं. ऐसी एक सुविधा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रूप में देती है. आइए एक नजर इसपर डालते हैं कि अगर फसल का नुकसान होता है तो इसका क्लेम कैसे किया जा सकता है. उसका प्रोसेस क्या है और ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

बता दें कि देश में फसल बीमा योजनाएं पहले भी रही हैं, लेकिन मोदी सरकार ने खरीफ 2016 से देश में नई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की हुई है. इसमें किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए कई अनोखे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें बेमौसम बारिश, हीट वेब या किसी दूसरी प्राकृतिक समस्या से फसल के नुकसान पर मुआवजा मिलता है.

क्या है नियम?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण बोनी नहीं कर पाने की स्थिति में मुआवजा मिलता है. ऐसे में अगर आपके खेत में बेमौसम बारिश की वजह से बोनी नहीं हो पाई है तो आप मुआवजे के हकदार होंगे. ये बीमा योजना फसल ओला, जलभराव और लैंड स्लाइड यानी भूस्खलन जैसी परिस्थिति में भी मुआवजे का प्रावधान करती है. इन सभी तरह की घटनाओं को बीमा योजना के तहत स्थानीय आपदा मानकर मुआवजे का निर्धारण किया जाता है. वहीं अगर आप ने फसल को काटकर सूखने के लिए खेत में रखा है. तब कटाई के 14 दिन बाद तक बारिश या किसी अन्य आपदा की वजह से फसल बरबाद होने पर आपको मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

कैसे करें आवेदन ?

फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए सबसे बढ़िया रहता है कि आप नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय में इसकी सूचना दे दें. ऐसा करने पर बैंक, बीमा कंपनी और कृषि विभाग को नुकसान का आकलन करने में आसानी होती है. उसी के बाद वह मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

एक बात ध्यान रखने की है कि खेत में खड़ी फसल के कम से कम 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होने पर ही मुआवजे के लिए आवेदन किया जा सकता है. वहीं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आप अपनी भाषा में पर पा सकते हैं. यानी अगर आपका फसल हीट वेब का शिकार हो जाता है तो आप ऐसा होने के 72 घंटे के अंदर इसकी जानकारी स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय में दे दें. ताकि जल्द से जल्द आपको उसका मुआवजा मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…