Mp shivpuri 2 accused rape with 2 sisters police registered case stwn | शिव… – भारत संपर्क

0
Mp shivpuri 2 accused rape with 2 sisters police registered case stwn | शिव… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बंदूक की नोक पर दो सगी बहनों के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यहां एक जन्मदिन पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें चार बहनों को नाच-गाने के लिए बुलाया गया था. इनमें से दो बहनों के साथ गलत काम किया गया है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बहनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बड़ी और छोटी बहन को धमकाया इसके बाद उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के एक गांव बंटी यादव के बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी को रंगीन बनाने के लिए नाच गाने वाले लोगों को भी बुलाया गया था. जिसमें चार महिलाएं भी शामिल थीं. 29 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नाच-गाने वाली टीम गुना से इलाके में पहुंची थी. जन्मदिन की पार्टी में बंटी यादव के कई रिश्तेदार भी शामिल हुए थे.
परफॉरमेंस के दौरान बनाया प्लान
कार्यक्रम के दौरान चारों बहनों ने गानों पर प्रस्तुति दी. इसी कार्यक्रम में बंटी यादव के चाचा का लड़का धर्मेंद्र और धर्मेंद्र की बुआ का लड़का देवेंद्र भी शामिल थे. उन्होंने चारों बहनों के डांस परफॉरमेंस देखने के बाद उनके साथ जबरदस्ती करने का प्लान बनाया. इसके बाद जब डांस पार्टी खत्म हो गई तो बिजेंद्र यादव और देवेंद्र यादव ने चारों बहनों को बस स्टेशन तक छोड़ने की बात कही. जब दोनों बाइक पर चारों बहनों को छोड़ने जा रहे थे उसी दौरान धर्मेंद्र ने देवेंद्र की बाइक रोक ली. इसके बाद धर्मेंद्र ने 18 साल की युवती पर कट्टा अड़ा दिया.
खेत में ले जाकर किया रेप
इसके बाद देवेंद्र ने खेत में ले जाकर 27 साल की युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं 18 साल की छोटी बहन के साथ धर्मेंद्र यादव ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. दोनों बहनों के साथ हुई रेप की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने फिलहाल देवेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…