देवरी खुर्द में सड़क किनारे अवैध डंपिंग करने वालों के…- भारत संपर्क

0
देवरी खुर्द में सड़क किनारे अवैध डंपिंग करने वालों के…- भारत संपर्क

बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखनेवालों पर निगम कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को निगम अमले ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। उनके निर्देश पर निगम की टीम ने देवरीखुर्द के वार्ड क्रमांक 42 व 43 का निरीक्षण किया । इस दौरान सड़क किनारे रखे गए ईंट-गिट्टी व रेत को जेसीबी की मदद से हटाया और अवैध डंप करने वाले मटेरियल स्प्लायरो को सख्त हिदायत दी गई।

साथ ही सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य सामन को नहीं रखने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। रोड पर रेत , गिट्टी, ईंट रखने को लेकर मनोज चक्रधारी से 6500 सहित अन्य कई से सड़क अतिक्रमण करने के एवज में हजारों रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। और 2 दिवस के भीतर जगह खाली करने का नोटिस दिया गया

वही आसपास के लोगों को सड़क पर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी ।

निगम कमिश्नर ने निगम कर्मियों को नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इंजिनियर श्री आशीष बर्मन ने बताया कि निगम क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जाएगा। सड़क किनारे रखे भवन निर्माण सामग्री होने से आम जनता लगातार परेशान हो रही है लगातार शिकायते भी आ रही थी मलबे को अगर मालिक स्वयं नहीं हटाते हैं तो उनसे नगर निगम एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। पूर्व में नगर निगम की ओर से इससे संबंधित सूचना प्रकाशित कर लोगों तक आगाह किया गया था, बावजूद सामग्री का उठाव नहीं किया गया। कार्यवाही के दौरान निगम इंजीनियर श्री आशीष बर्मन सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क