भयानक संघर्ष खत्म होना चाहिए… इजराइल पर क्या बोले ब्रिटेन पीएम सुनक, ऐसे कर रहे… – भारत संपर्क

0
भयानक संघर्ष खत्म होना चाहिए… इजराइल पर क्या बोले ब्रिटेन पीएम सुनक, ऐसे कर रहे… – भारत संपर्क
भयानक संघर्ष खत्म होना चाहिए... इजराइल पर क्या बोले ब्रिटेन पीएम सुनक, ऐसे कर रहे गाजा की मदद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक. (फाइल फोटो)

पिछले 6 महीने से चल रहे इजराइल और हमास युद्ध को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच “भयानक” संघर्ष खत्म होना चाहिए. हालांकि पीएम ने कहा कि हम इजराइल के उस अधिकार के साथ खड़े है कि इजराइल को हमास के आतंकवादियों से सुरक्षा को लेकर खतरा है और उसे अपनी सुरक्षा की रक्षा करनी है. लेकिन पूरा ब्रिटेन इस भयानक युद्ध से परेशान है.

पीएम ने कहा कि बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंग से प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करने के लिए जिस सहायता को हम जमीन, हवा और समुद्र के जरिए पहुंचाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं, उसे उन तक पहुंचना चाहिए. अब तक का ये गाजा का सबसे भयानक युद्ध है जिसमें सबसे ज्यादा लोगों का खून बहा, ये युद्ध 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा गाजा से इजराइल पर एक हमले के बाद शुरू हुआ, जिसके चलते इजरायली आंकड़ों से पता चलता है कि दक्षिणी इजराइल में 1,170 लोग मारे गए.

हमास ने लोगों को बनाया बंधक

साथ ही हमास के आतंकवादियों ने इजराइल के लगभग 250 इजरायली और विदेशी लोगों को भी बंधक बना लिया. जिनमें 30 से अधिक लोगों के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि उनकी मौत हो चुकी हैं.
सुनक ने कहा कि आज 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमले के छह महीने पूरे हो गए हैं. ये इजराइल के इतिहास में सबसे भयानक हमला है. साथ ही सुनक ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध (Second world war) के बाद से यहूदी लोगों को सबसे बड़ा नुकसान इस युद्ध में हुआ.

ये भी पढ़ें

युद्धविराम होना चाहिए

पीएम ने कहा कि युद्ध के छह महीने बाद, इजरायली घाव अभी भी ठीक नहीं हुए हैं, परिवार अभी भी शोक मना रहे हैं और लोगों को अभी भी हमास ने बंधक बना कर रखा है. पीएम सुनक ने कहा कि गाजा के बच्चों को तुरंत मानवीय सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम होना चाहिए जोकि इजरायलियों और फिलिस्तीनियों दोनों की भलाई के लिए है.

हमले में तीन ब्रिटिश की भी हत्या

ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में सात सहायता कर्मियों की हत्या पर बात करते हुए कहा कि सोमवार शाम को इजरायली हवाई हमले में मारे गए सात वर्ल्ड सेंट्रल किचन कर्मचारियों में से तीन ब्रिटिश थे. इन मौतों ने ब्रिटेन सरकार पर इजराइल का हथियार निर्यात लाइसेंस सस्पेंड करने का दबाव भी बढ़ा दिया है. इस बीच, ब्रिटिश सरकार ने कहा कि गाजा में अधिक सहायता पहुंचाने के लिए और उनकी मदद करने के लिए एक रॉयल नेवी जहाज तैनात किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …