Skin Care Tips: अब फेसवॉश से नहीं तेल से करें स्किन साफ, जानिए ऑयल क्लींजिंग के…

0
Skin Care Tips: अब फेसवॉश से नहीं तेल से करें स्किन साफ, जानिए ऑयल क्लींजिंग के…
Skin Care Tips: अब फेसवॉश से नहीं तेल से करें स्किन साफ, जानिए ऑयल क्लींजिंग के फायदे

क्या है ऑयल क्लींजिंगImage Credit source: freepik

Oil Cleansing: चेहरे को गंदगी और धूप से बचाएंगे तो स्किन हेल्दी रहेगी. गर्मियों में स्किन का वैसे भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में तेज धूप और हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व स्किन को डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में चेहरे की क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है. आमतौर पर लोग चेहरे को क्लीन करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऑयल क्लींजिंग का सुना है?

पिछले कुछ समय से ऑयल क्लींजिंग का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है. लोग भी इस क्लींजर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें तेल का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ किया जाता है. इसे आप पार्लर में न जाकर बल्कि घर में भी आसानी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऑयल क्लींजिंग के बारे में सारी जरूरी बातें.

ऑयल क्लींजिंग के बार में जानिए

दरअसल, ऑयल क्लींजिंग की मदद से चेहरे की डस्ट, मेकअप या सनस्क्रीम को हटाया जाता है. यूं कहें कि ये चेहरे में मौजूद सारी गंदगी को हटाता है. कई बार मेकअप या सनस्क्रीन साधार फेसवॉश से साफ नहीं होते. कई बार तो ज्यादा क्लीजिंद से त्वचा को भी काफी नुकसान होता है. अगर आप चेहरे को डीप क्लीन करना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

किस तेल का करें इस्तेमाल

ऑयल क्लींजिंग करने के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार ही तेल को चुनें. इसके लिए ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली. ड्राई या एक्ने प्रोन स्किन के लिए जोजोबा, लॉन्ग या नीलगिरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इसके अलावा, एवोकाडो या ऑलि ऑयल को भी यूज किया जा सकता है.

कैसे करें क्लींजिंग

ऑयल क्लींजिंग के लिए 1 या 2 चम्मच ऑयल अपने हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद त्वचा पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें. अब आु अपने चेहरे को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इससे तेल के जरूरी पोषक तत्व चेहरे के अंदर पहुंच जाएंगे. उसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. स्किन को साफ करने के बादमॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें. बता दें कि ऑयल क्लींजिंग से दाग-धब्बे, एक्ने, रैशेज की समस्या दूर होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …