पीएम मोदी की फेवरेट कंपनियों ने गाड़े झंडे, टाटा ने भी…- भारत संपर्क

0
पीएम मोदी की फेवरेट कंपनियों ने गाड़े झंडे, टाटा ने भी…- भारत संपर्क

भले ही बीते 5 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी एचडीएफसी बैंक रही. लेकिन पीएम मोदी की फेवरेट सरकारी कंपनियों ने भी अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं दूसरी ओर रतन टाटा की फेवरेट कंपनियों में से एक टीसीएस ने भी खूब कमाई की. इन चारों कंपनियों के मार्केट कैप में 1.71 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला.

अगर बात देश की टॉप टेन कंपनियों में से बाकी 6 की बात करें तो उनके मार्केट कैप में 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा. एयरटेल से लेकर इंफोसिस तक के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 596.87 या 0.81 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. 4 अप्रैल को सेंसेक्स 74,501.73 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर भी पहुंचा था.

इन कंपनियों के मार्केअ कैप में इजाफा

  1. देश की 10 टॉप कंपनियों में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,71,309.28 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
  2. देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 76,880.74 करोड़ रुपए बढ़कर 11,77,065.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने 49,208.48 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 6,27,692.77 करोड़ रुपए हो गया.
  5. देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 34,733.64 करोड़ रुपए बढ़कर 14,39,836.02 करोड़ रुपए हो गया है.
  6. देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 10,486.42 करोड़ रुपए बढ़कर 6,82,152.71 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

  1. दूसरी ओर, टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 78,127.48 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है.
  2. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन 38,462.95 करोड़ रुपए घटकर 19,75,547.68 करोड़ रुपए रह गई है.
  3. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का एमकैप 21,206.58 करोड़ रुपए घटकर 6,73,831.90 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  4. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,458.25 करोड़ रुपए कम होकर 7,60,084.40 करोड़ रुपए रह गया.
  5. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस का मार्केट कैप 7,996.54 करोड़ रुपए घटकर 6,14,120.84 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  6. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का एमकैप 873.93 करोड़ रुपए कम होकर 5,34,158.81 करोड़ रुपए रह गया.
  7. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 129.23 करोड़ रुपए कम हो गया है और कुल मार्केट कैप 5,32,816.81 करोड़ रुपए पर आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …