पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकवाद, दो दिन में एक पुलिस अधिकारी समेत 6… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकवाद, दो दिन में एक पुलिस अधिकारी समेत 6… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना आतंकवाद, दो दिन में एक पुलिस अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं

पाकिस्तान के लिए आतंकवाद अब सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. इस घटना के कुछ दिन बाद अब पिछले दो दिनों में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. यह हमला भी पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में किए गए हैं. पुलिस ने इन हमलों के जवाब में 12 आतंकियों को भी ढेर कर दिया है.

पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने रविवार को कहा कि बलूचिस्तान प्रांत में दो घटनाओं में चार आतंकवादी मारे गए हैं. खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में स्थित डेरा इस्माइल खान जिले में कुलाची तहसील के कोट सुल्तान इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान आठ आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

लक्की मारवात में दो हमलों को दिया अंजाम

अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात शुक्रवार की रात आतंकियों ने दो हमलों को अंजाम दिया. इसमें एक पुलिस अधीक्षक (DSP) और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया. डीएसपी ने ईद-उल-फितर के पहले सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेशावर-कराची राजमार्ग पर एक अस्थायी चौकी स्थापित की थी.

मंजीवाला चौक के पास डीएसपी को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, चौकी से वापस लौटते वक्त मंजीवाला चौक के पास पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में डीएसपी और कांस्टेबल नसीम गुल की मौत हो गई. इससे पहले शुक्रवार की रात सरा दरगा इलाके में भी एक आतंकी हमला हुआ था. इसमें कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांस्टेबल सनामत खान पर फायरिंग कर दी जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को बाजौर जिले की मामुंड तहसील में विस्फोट की घटना सामने आई.

विरोधियों के निशाने पर शहबाज सरकार

विस्फोट की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. शनिवार रात को ही टैंक जिले में मियां लाल पुलिस चौकी के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी. इस तरह से पिछले दो दिनों में एक पुलिस अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तान में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों की वजह से शहबाज शरीफ सरकार भी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लक्की मारवत में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिलाध्यक्ष मोहित ने ली जिला पदाधिकारियों की प्रथम बैठक,…- भारत संपर्क| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क