IIT Roorkee Summer Internship 2024: IIT से इंटर्नशिप करने का मौका, हर हफ्ते…

0
IIT Roorkee Summer Internship 2024: IIT से इंटर्नशिप करने का मौका, हर हफ्ते…
IIT Roorkee Summer Internship 2024: IIT से इंटर्नशिप करने का मौका, हर हफ्ते मिलेगा इतना स्टाइपेंड, ऐसे करें अप्लाई

प्रोग्राम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है.Image Credit source: iitr

गैर- आईआईटी स्टूडेंट्स को IIT में काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. IIT रूड़की, उत्तराखंड ने अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक छात्र आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट spark.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार एक से ज्यादा प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं. हर छात्र को प्रति हफ्ते 2,500 रुपए के हिसाब से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

बीटेक, बीई, इंटीग्रेटेड एमएससी छात्र और वो एमएससी छात्र जिन्होंने 2024 की गर्मियों से पहले दो सेमेस्टर किए हुए हैं और 2024 की गर्मियों के बाद कम से कम एक सेमेस्टर बचा हुए है, तो वो इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. फाइनल ईयर के बीटेक छात्र इंटर्नशिप नहीं कर सकते हैं. प्रोग्राम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी हुई

IIT रूड़की इंटर्नशिप प्रोग्राम में कैसे करें अप्लाई?

इंटर्नशिप का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक छात्र आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट spark.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते वक्त रिसर्च स्टेटमेंट भी अपलोड करना होता है. इसमें उम्मीदवारों को शोध करने के लिए प्रेरणा, किसी रिसर्च बैकग्राउंड और रुचि के क्षेत्रों के बारे में बताना होगा. उम्मीदवार कई प्रोजेक्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ में बायोडाटा को अटैच कर दें.

इंटर्नशिप 8 हफ्ते या उससे ज्यादा समय की होगी. यह बात साफ कर दी गई है कि किसी भी स्थिति में इंटर्नशिप 6 हफ्ते से कम नहीं होगी. इंटर्नशिप के दौरान छुट्टी की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों के चयन का मानदंड सेलेक्शन कमिटी द्वारा निर्धारित किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का साप्ताहिक स्टाइपेंड दिया जाएगा.

IIT रूड़की इंटर्नशिप प्रोग्राम में क्या-क्या मिलेगा?

सभी इंटर्न को लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, मेडिकल, कंप्यूटर केंद्र, इंटरनेट और अन्य संस्थान और विभागीय अनुसंधान और मनोरंजन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए संस्थान की एक अस्थाई आईडी जारी की जाएगी. चुने हुए उम्मीदवारों को भवनों में आवास और भोजनालय की सुविधाएं मिलेगी. इसका खर्च छात्रों को उठाना पड़ेगा. आवास की औसत लागत लगभग 5,500 रुपये प्रति माह (मेस सुविधा सहित) होगी.

IIT रूड़की 2018 से स्पार्क कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम को आईआईटी रूड़की फंड करता है. इंटर्नशिप का उद्देश्य देश भर के प्रतिभाशाली अंडर ग्रेजुएट छात्रों को आकर्षित करना और उनका पोषण करना है. पिछले साल स्पार्क कार्यक्रम में 15,000 से ज्यादा आवेदन आए थे. इंटर्न के काम को अच्छी तरह से मान्यता मिली और उनका काम कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में छपा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क