ब्रिटेन का ये शख्स बना दुनिया का सबसे उम्रदराज इंसान, दो वर्ल्ड वॉर और कोरोना भी नहीं…

0
ब्रिटेन का ये शख्स बना दुनिया का सबसे उम्रदराज इंसान, दो वर्ल्ड वॉर और कोरोना भी नहीं…

आज के समय में हर इंसान जीना तो बड़ा लंबा चाहता है लेकिन बीमारियां और खान-पान ऐसी हो गई है, जिस कारण 60 साल की उम्र तक आते-आते इंसान बेबस हो जाता है. एक समय था जब लोग 100 साल तक जीते थे, लेकिन बीमारी और लाइफस्टाइल के कारण हमारा जीवन अब आधा ही रह गया है. ऐसे में अगर कोई शख्स 100 साल से ऊपर जी जाए तो हैरानी होती है. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का रिकॉर्ड है.

यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति जॉन टिनिसवुड के बारे में, जिनकी उम्र फिलहाल 111 साल है. 1912 में उत्तरी इंग्लैंड के मर्सीसाइड में जन्मे, सेवानिवृत्त अकाउंटेंट और पूर्व डाक सेवा कर्मचारी टिनिसवुड की उम्र 111 साल और 222 दिन है. इस लंबी उम्र का रहस्य जब उनसे पूछा गया तो उसने कहा कि मेरी उनकी लंबी उम्र का राज केवल भाग्य है और मैं हर शुक्रवार नियमित रूप से मछली और चिप्स खाता हूं.

उम्र की डोर किसी के हाथ में नहीं

जॉन टिनिसवुड सेवानिवृत्त अकाउंटेंट और पूर्व डाक सेवा कर्मचारी थे और इनके साथ रहने वाले लोग बताते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनको बात करने काफी ज्यादा शौक है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘आप या तो लंबे समय तक जीवित रहते हैं या कम समय तक जीवित रहते हैं, लेकिन उम्र की डोर आपके हाथ में नहीं है और यही मेरे साथ भी हुआ है क्योंरि इस बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं.’

गौरतलब है कि वेनेजुएला की 114 साल की जुआन विसेंट पेरेज मोरा को दुनिया का सबसे बुजुर्ग माना जाता है. इसके अलावा स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा को दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित महिला माना जाता है. उनके जन्म प्रमाण के हिसाब से माने तो उनकी उम्र 115 साल है. उनका जन्म 4 मार्च, 1907 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…