मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने किया भारत का अपमान, अब मांगी माफी | maldives… – भारत संपर्क

0
मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने किया भारत का अपमान, अब मांगी माफी | maldives… – भारत संपर्क
मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने किया भारत का अपमान, अब मांगी माफी

मरियम शिउना

मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है उन्होंने एक बार फिर से भारत का अपमान किया है. मरियम ने मालदीव में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर देश की विपक्षी पार्टी एमडीपी पर निशाना साधा है साथ ही भारत का अपमान करने के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट शेयर किया था.

मरियम शिउना के इस पोस्ट पर बवाल मच गया है लोगों में काफी आक्रोश है.भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने राष्ट्रपति मुइज्जू से शिउना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं हंगामें के चलते मरियम पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा लिया है. साथ ही उन्होंने माफी मांगी है. एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा है कि वो अपनी हालिया पोस्ट के लिए माफी मांगती है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं था और जो भी हुआ वो अनजाने में हुआ. उन्हें बताया गया कि पोस्ट में शेयर किया गया चित्र भारतीय तिरंगे से मिलता जुलता है. इस गलतफहमी के लिए उन्हें खेद है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और देश का सम्मान करता है.

ये भी पढ़ें

पोस्टर में अशोक चक्र और कमल का निशान

दरअसल मरियम शिउना ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर शनिवार (6 अप्रैल) को उन्होंने अपनी पार्टी PPM के लिए समर्थन जुटाने वाला एक पोस्ट किया था. जिसके पोस्टर में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में शामिल अशोक चक्र का अपमान किया था. विपक्षी पार्टी PPM को निशाना बनाते हुए उन्होंने अशोक चक्र को पोस्टर में शामिल किया था. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि MDP उनके यानी भारत के जाल में फंस रही है लेकिन हमें यानी मालदीव को उनके जाल में दोबारा फंसने की जरूरत नहीं है.

भारत का अपमान करना मकसद

इस पोस्टर को विपक्ष की पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के पोस्टर को बिगाड़ करके बनाया गया था. MDP के पोस्टर में एक कम्पास था जिसकी जगह पर भारत के तिरंगा में शामिल अशोक चक्र लगा दिया गया था. वहीं सिर्फ अशोक चक्र ही नहीं बल्कि पोस्टर में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल भी शामिल किया गया था. मरियम शिउना का ऐसा करने के पीछे का मकसद भारत का अपमान करने का था.

आपको बता दें पिछले कुछ समय से भारत और मालदीव के बीच तनाव चल रहा है. ये तनाव तब शुरू हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे और उन्होंने लक्षद्वीप की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिस पर मरियम शिउना सहित मालदीव के अधिकारियों ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ काफी अपमानजनक टिप्पणियां की थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. भारत ने इन टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क| DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क