तेज हवा से गिरा विशाल पंडाल, लगा जाम- भारत संपर्क

0

तेज हवा से गिरा विशाल पंडाल, लगा जाम

कोरबा। सुनालिया चौक में हिंदू नव वर्ष के लिए लगाए गए भव्य पंडाल तेज हवा के कारण गिर गया। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे अचानक मौसम खराब होने पर हुई। पंडाल गिरने के कारण अफरातफरी मच गई और वहां से गुजरने वाले राहगीर बाल बाल बच गये। जिससे मार्ग पर चारों तरफ जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर यतायात पुलिस मौके पर पहुंची। रूट को डायवर्ट किया गया। साथ इसकी सूचना टेंट संचालक को भी दी गई। रविवार की सुबह अचानक तेज हवा चलने लगी और टेंट गिर गया । हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है । वही मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस मार्ग परिवर्तित कर लोगों की मदद से रोड की जाम खुलवाने का कार्य किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…| व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माता सीता…- भारत संपर्क