बंधकों की रिहाई तक कोई समझौता नहीं, गाजा पर इजराइली PM नेतन्याहू ने भरी हुंकार |… – भारत संपर्क

0
बंधकों की रिहाई तक कोई समझौता नहीं, गाजा पर इजराइली PM नेतन्याहू ने भरी हुंकार |… – भारत संपर्क
बंधकों की रिहाई तक कोई समझौता नहीं, गाजा पर इजराइली PM नेतन्याहू ने भरी हुंकार

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक बार फिर कहा कि हम युद्धविराम पर तब तक सहमत नहीं होंगे जब तक कि गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया जाता. कैबिनेट बैठक की शुरुआत में की गई उनकी टिप्पणी तब आई जब मिस्र में संघर्ष विराम वार्ता का एक नया दौर शुरू होने वाला है.

नेतन्याहू ने कहा कि बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद, इज़राइल गाजा के इस्लामी शासकों हमास की मांगों के आगे नहीं झुकेगा, जिसने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर घातक हमले के साथ इस भीषण युद्ध को जन्म दिया था.

बंधकों की वापसी तक नहीं होगा युद्धविराम

दरअसल हमास से युद्ध के छह महीने पूरे होने के पर पीएम नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हम जीत से मात्र एक कदम दूर है, लेकिन हमने जो कीमत चुकाई वह दर्दनाक है. पीएम ने कहा कि जब तक बंधकों की वापसी नहीं होगी, तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें

इजराइल समझौते के लिए तैयार

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल समझौते के लिए तैयार है, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेगा. नेतन्याहू के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा इजराइल पर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि यह दबाव हमास के खिलाफ बनाया जाना चाहिए. इससे बंधकों की रिहाई हो सकेगी.

सात सहायता कर्मियों की मौत

बता दें कि एक अप्रैल को गाजा एयर स्ट्राइक में अमेरिका की चैरिटी वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात सहायता कर्मियों की मौत हो गई थी. इस वजह से इजराइल को अंतरराष्ट्रीय विरोध का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी गुरुवार को नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत की और उनसे तत्काल युद्धविराम की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क