बांग्लादेश में KNF के खिलाफ बड़ा एक्शन, बंदरबन से शीर्ष कमांडर बोम गिरफ्तार | big… – भारत संपर्क


सांकेतिक तस्वीर
बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन से संदिग्ध रूप से जुड़े एक आदिवासी विद्रोही समूह के एक वरिष्ठ कमांडर को रविवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले इस ग्रुप ने दक्षिणपूर्वी पर्वतीय क्षेत्र में सरकारी बैंकों को लूटा था और एक बैंक प्रबंधक का अपहरण कर लिया था.
अपराध रोधी त्वरित कार्रवाई बटालियन (रैब) ने बताया कि उन्होंने कुकी-चिन नेशनल फ्रंट (केएनएफ) के एक अहम कोऑर्डिनेटर चियोसिम बोम को गिरफ्तार किया है.
अलमारी में छिपा था बोम
रैब के क्षेत्र कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल एचएम सज्जाद ने बंदरबन में बताया कि हमने बंदरबन शहर के बाहरी इलाके में उसके घर पर छापे के दौरान उसे एक बंद अलमारी में छिपे हुए पाया. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में की गयी है जब सेना प्रमुख जनरल शफीउद्दीन अहमद ने बंदरबन का दौरा किया.
ये भी पढ़ें
केएनएफ को खत्म की कार्रवाई
यहां उन्होंने कहा कि सैन्य नेतृत्व ने केएनएफ को खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक, बैंक प्रबंधक को मध्यस्थता के जरिए तीन दिन बाद रिहा कर दिया गया लेकिन केएनएफ के इस कृत्य से आदिवासी जिला परिषद के प्रमुख को शांति वार्ता निलंबित करनी पड़ी.