गर्मी से राहत दिलाने खुलेगा अप्पू गार्डन में स्थित वेव पूल – भारत संपर्क

0

गर्मी से राहत दिलाने खुलेगा अप्पू गार्डन में स्थित वेव पूल

कोरबा। गर्मी के दस्तक के साथ ही कृत्रिम समुद्री लहरों का लुफ्त लोग को मंगलवार से उठा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। नगर निगम ने इसके लिए शुल्क निर्धारित किया है। सीएसईबी चौक के पास स्थित विवेकानंद उद्यान-अप्पू गार्डन में स्थित वेव पूल मंगलवार से आमजन के उपयोग के लिए नगर निगम की ओर से खोला जा रहा है। वेव पूल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार शुक्रवार व रविवार को संचालित होगा। लोगों की सुविधा के लिए दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली में सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं वेव पूल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में 1.130 बजे से दोपहर एक बजे तक पुरुषों के लिए खोला जाएगा।बताया जा रहा है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मंगलवार से पुन: वेव पूल का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। लुफ्ट उठाने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए नगर निगम ने महिला व पुरुषों के लिए 75 रुपए एवं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया है। टिकट लेने के बाद कर्मचारियों की ओर से वेवपूल पर प्रवेश दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क