रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स निफ़्टी, पहली बार 400 लाख करोड़ के…- भारत संपर्क

0
रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स निफ़्टी, पहली बार 400 लाख करोड़ के…- भारत संपर्क
रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ़्टी, पहली बार 400 लाख करोड़ के पार निकला BSE का Mcap

Image Credit source: TV9 Graphics

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर मार्केट में लंबे समय से चली आ रही ऐतिहासिक रैली अभी भी बरकरार है. ऐतिहासिक रैली के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार नई-नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है और नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. सोमवार को भी घरेलू बाजार के नाम नया इतिहास दर्ज हो गया है. दरअसल, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट में शानदार तेजी दिख रही है. सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया, जिससे निवेशकों की झोली भी भर गई है.

बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ 74,658 अंक पर पहुंच गया जबकि NSE का निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 22,623 अंक पर पहुंच गया. इसके साथ ही BSE का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी दिख रही है.

Sensex-Nifty एट न्यू हाई

घरेलू शेयर बाजार नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन नई ऊंचाई छूने में सफल रहा. बाजार ने खुलने के कुछ ही देर में नए अब तक का सबसे उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया. सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74,673.84 अंक का और निफ्टी 22,630.90 अंक का नया उच्च स्तर छू चुका है. इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान भी दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नया शिखर छुआ था. पिछले एक साल के दौरान घरेलू बाजार में 25 से 30 फीसदी के रेंज में तेजी आई है.

198 शेयरों पर लगा अपर सर्किट

सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर फायदे में चल रहे थे. सुबह के कारोबार में 3,289 कंपनियों के शेयरों में ट्रेड हुआ, जिनमें 1,936 शेयर फायदे में थे, जबकि 1,205 नुकसान में. वहीं 148 शेयर स्थिर थे. ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे शेयरों में 166 ने आज पिछले एक साल का हाई लेवल छू दिया. वहीं आज के कारोबार में 198 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया. बाजार की तेजी में बीपीसीएल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन कंपनी में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, दिवीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.

400 लाख करोड़ के पार BSE का Mcap

तमाम शेयरों में आई शानदार रैली का फायदा ओवरऑल घरेलू शेयर बाजार को हुआ. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह के सेशन में बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 4,00,88,716.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह पहली बार है, जब किसी भारतीय शेयर बाजार का एमकैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है.

डॉलर में देखें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का एमकैप अब 4.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बीएसई का एमकैप सबसे पहली बार नवंबर 2023 के अंत में 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला था. अब आंकड़ा 4 महीने में ही 5 ट्रिलियन डॉलर को पार करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. बीएसई के बाद एनएसई ने भी दिसंबर 2023 की शुरुआत में 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क