सोशल मीडिया स्टार है ये ट्रक ड्राइवर, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन, वीडियो किया शेयर |…

0
सोशल मीडिया स्टार है ये ट्रक ड्राइवर, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन, वीडियो किया शेयर |…
सोशल मीडिया स्टार है ये ट्रक ड्राइवर, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन, वीडियो किया शेयर

इस ट्रक ड्राइवर के फैन हो गए आनंद महिंद्रा (फोटो: Twitter/@anandmahindra)

अगर आपके पास हौसला हो, जुनून हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं. कोई भी बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. वैसे कहते हैं कि इंसान को जमाने के साथ-साथ ही चलना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर पिछड़ जाएंगे. जैसे आजकल का जमाना टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का जमाना है, तो जो लोग इनके हिसाब से चल रहे हैं, वो खूब तरक्की कर रहे हैं और ढेर सारे पैसे भी कमा रहे हैं. फिलहाल ऐसा ही एक शख्स चर्चा में है, जो है तो एक ट्रक ड्राइवर, लेकिन उसने टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का ऐसा इस्तेमाल किया है कि उसे अब सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानने लगे हैं.

इस ट्रक ड्राइवर का नाम राजेश रवानी है, लेकिन लोग उसे ‘राजेश ट्रक ड्राइवर’ के नाम से भी जानते हैं. राजेश एक ट्रक ड्राइवर से सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं, लेकिन सबसे खास बात ये है कि उन्होंने ट्रक चलाना नहीं छोड़ा है, जबकि वह सोशल मीडिया से ही लाखों रुपये कमा लेते हैं. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इस ट्रक ड्राइवर के फैन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें आप राजेश ट्रक ड्राइवर को ट्रक के अंदर ही खाना बनाते और खाते देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

आनंद महिंद्रा ने इस ट्रक ड्राइवर को अपना ‘मंडे मोटिवेशन’ बताया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘राजेश रवानी, जो 25 साल से भी अधिक समय से ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने अपने पेशे में फूड एंड ट्रेवल व्लॉगिंग को जोड़ा और अब यूट्यूब पर 1.5 मिलियन यानी 15 लाख फॉलोअर्स के साथ वह एक सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है’.

करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘राजेश हमारी लॉजिस्टिक जरूरतों के लिए अक्सर हमारी रांची और रायपुर फैक्ट्री में आते हैं, वह बहुत ही सरल और एक सज्जन व्यक्ति हैं’, तो कुछ यूजर्स आनंद महिंद्रा से ये भी गुहार लगा रहे हैं कि ‘सर इनको भी एक थार गिफ्ट कर दो’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …