बिलासपुर तेलुगू समाज मंगलवार को समारोह पूर्वक मनायेगा उगादि…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर तेलुगू समाज मंगलवार को समारोह पूर्वक मनायेगा उगादि…- भारत संपर्क

मंगलवार 9 अप्रैल को बिलासपुर में रहने वाले तेलुगू और दक्षिण भारतीय उगादि हिंदू नव वर्ष मनाएंगे, जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। इस वर्ष श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति बारह खोली चौक बांग्ला यार्ड द्वारा यह आयोजन रेलवे फुटबॉल ग्राउंड नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान पार्किंग स्थल पर किया जा रहा है, जिसमें समिति के अलावा तेलुगु समाज से जुड़े अन्य संगठन जैसे कि आंध्र समाज स्कूल, रामनवमी कमेटी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, बालाजी मंदिर समिति, कालिंग समाज, कासिम कोटा समाज समिति, अन्नपूर्णा कॉलोनी रामनवमी कमेटी ,कासिम कोटा संजय समिति आदि का भी पूरा सहयोग मिल रहा है । मंगलवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव एवं वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद सचिव एस सांई भास्कर द्वारा दोपहर 12:00 बजे दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा, इसके पश्चात यहां महिलाओं और बच्चों के लिए विविध खेल एवं अन्य रोचक स्पर्धाओं का आयोजन होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद वी रामा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलुगू नव वर्ष उगादि पर दक्षिण भारतीय समाज प्रातः स्नान के पश्चात पारंपरिक वस्त्र धारण कर मंदिरों में पहुंचेगा, जहां पूजा अर्चना के पश्चात दान आदि किया जाएगा। तो वही श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित उगादि महोत्सव में बिलासपुर के सभी तेलुगु भाषा भाषी शामिल होंगे। यहां दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ करने के पश्चात तेलुगु पुरोहित भास्कर नारायण द्वारा पंचांग का वाचन करते हुए सभी राशियों के लिए वर्ष फल बताया जाएगा, जिसका सभी श्रवण करेंगे। उगादि पर विशेष व्यंजन उगादि पचड़ी का भी निर्माण किया जाएगा । यह व्यंजन कच्चे आम, निंबोली गुड, इमली आदि से तैयार की जाती है। जिस तरह से जीवन में सुख-दुख, हंसी खुशी जैसे सभी भाव होते हैं इसी तरह से जीवन के इन्हीं खट्टे, मीठे, कड़वे स्वादो को उगादि पचड़ी के रूप में ग्रहण कर नव वर्ष का स्वागत किया जाता है।

आयोजन समिति द्वारा इस बार बालिकाओं और विवाहित महिलाओं के लिए फ्री हैंड रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिभागी म्यूजिकल चेयर कॉन्पिटिशन, मेहंदी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे, तो वही समाज के बालक और पुरुषों के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएं होगी। बालिका और बच्चों के लिए भी इसी तरह की स्पर्धाओं का आयोजन दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान और परिसर में होगा।

इन प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन

आयोजन समिति द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 4 के बच्चों के लिए जलेबी दौड़ और फ्री स्टाइल 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा तो वही कक्षा 5 से 8 के बच्चों के लिए यही प्रतियोगिता पृथक से होगी। बालिकाओं और विवाहित महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, तो वही समाज के पुरुषों के लिए भी रोचक खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

संध्या 6:30 बजे से मुख्य आयोजन की शुरुआत होगी, जहां समाज के ही बालक बालिकाओं द्वारा अपनी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी दौरान सीजी बीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022-23 में कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रावीण्य ने सूची में शामिल समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा । साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के तीन वरिष्ठ बुजुर्ग दंपत्तियों का भी सम्मान मंच पर होगा। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के प्रिंस भाटिया आदि उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव सांई भास्कर ने बताया कि अपनी जन्मभूमि से दूर हजारों की संख्या में रहने वाले तेलुगु भाषा भाषी लोग आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं ।बिलासपुर आसपास रह रहे प्रवासी तेलुगु समाज को संगठित और एकजुट रखने के लिए ही लगातार विविध आयोजन वर्ष पर होते रहते हैं जिनमें से उगादि महोत्सव की प्रतीक्षा सबको वर्ष पर रहती है, इस दौरान समाज के बच्चों को भी ऐसा मंच मिलता है जिसमें वे अपनी संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुति दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क