इजराइल की जीत के लिए राफा ऑपरेशन जरूरी, PM नेतन्याहू ने किया हमले का ऐलान | Rafah… – भारत संपर्क

0
इजराइल की जीत के लिए राफा ऑपरेशन जरूरी, PM नेतन्याहू ने किया हमले का ऐलान | Rafah… – भारत संपर्क
इजराइल की जीत के लिए राफा ऑपरेशन जरूरी, PM नेतन्याहू ने किया हमले का ऐलान

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजा शहर राफा पर आक्रमण करने की अपनी प्रतिज्ञा को आगे बढ़ाते हुए घोषणा किया कि तारीख तय हो चुकी है. नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इज़राइल को राफा में जमीनी सेना भेजनी चाहिए. उनका मानना है कि यह गाजा में हमास का आखिरी गढ़ है. लेकिन अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस ऑपरेशन का विरोध करते हुए कहा कि वहां शरण लेने वाले लगभग 1.4 मिलियन नागरिक खतरे में होंगे.

इज़राइल ने जोर देकर कहा है कि उसके पास नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक योजना है. सोमवार को एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने कहा कि जीत के लिए राफा ऑपरेशन जरूरी है. उन्होंने तब बात की जब इजराली वार्ताकार काहिरा में हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर चर्चा कर रहे थे.

राफा शहर में हमला तेज करने का संकल्प

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर में हमला तेज करने का संकल्प लिया है. नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इजराइल को राफा में जमीनी बलों को भेजना चाहिए क्योंकि यह गाजा में हमास का आखिरी गढ़ है. लेकिन अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस अभियान का विरोध किया.

ये भी पढ़ें

14 लाख नागरिकों की खतरे में जान

उन्होंने कहा कि राफा शरण लिए हुए तकरीबन 14 लाख नागरिकों की जान खतरे में पड़ जाएगी. हालांकि इजराइल का कहना है कि उसके पास नागरिकों की रक्षा की योजना है.नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि जीत के लिए राफा पर हमला जरुरी है. उन्होंने ज्यादा जानकारी दिए बगैर कहा कि यह होगा, इसकी एक तारीख होगी.उनका यह बयान तब आया है जब इजराइली वार्ताकार काहिरा में हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर चर्चा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क