‘सिर्फ मेरे नहीं तेजस्वी के भी जीजा’, अपने बहनोई को लेकर ये क्या बोल गए…

0
‘सिर्फ मेरे नहीं तेजस्वी के भी जीजा’, अपने बहनोई को लेकर ये क्या बोल गए…
'सिर्फ मेरे नहीं तेजस्वी के भी जीजा', अपने बहनोई को लेकर ये क्या बोल गए चिराग पासवान?

एलजेपी (R) प्रमुख चिराग पासवान

बिहार के वैशाली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा के उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तंज किया है. जमुई में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती की पता पूछा था. चिराग पासवान ने तेजस्वी का जवाब देते हुए कहा कि अरुण भारती सिर्फ मेरे जीजा नहीं है वह तेजस्वी यादव के भी जीजा हैं. इसलिए तेजस्वी को अपने जीजा का पता होना चाहिए. अगर पता नहीं है तो बता दीजिएगा कि लंदन में पढ़ाई किए हैं और अब यहीं रह रहे हैं.

अरुण भारती चिराग पासवान की पार्टी से लोकसभा का उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परिवारवाद के आरोप पर चिराग पासवान ने कहा कि पूरा विपक्ष परिवारवादी है. वहीं पीएम मोदी को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताने पर चिराग पासवान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ नहीं बोलते हैं जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं.

चिराग ने कहा चाचा ने रिश्ता तोड़ा था मैंने नहीं

चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा की हाजीपुर मेरा घर है, परिवार है. मेरे पिता जी स्व. रामविलास पासवान को जो आशीर्वाद हाजीपुर की जनता ने दिया था वह प्यार आशीर्वाद जनता दे रही है. चाचा पशुपति पारस के आशीर्वाद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाचा ने आशीर्वाद का हाथ क्यों हमारे सर से हटा लिया? क्यों मुझे मेरे घर से परिवार से निकाल दिया नहीं पता है. चिराग ने कहा कि चाचा ने कहा था कि सूर्य पश्चिम से उग सकता है लेकिन चिराग पासवान से रिश्ता नहीं.

ये भी पढ़ें

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट

उन्होंने कहा कि चाचा ने घर का दरवाजा हमारे लिए बंद कर दिया. उन्होंने कहा की पिछली बातों से अब लड़ाई अलग है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की लड़ाई के साथ आगे बढ़ रहा हूं. पीएम नरेंद्र मोदी को 40 में से 40 सीटें जिताकर देना है. चिराग पासवान हाजीपुर के वीर चुहरमल नगर पहुंचे थे. यहां महाशिवरात्रि के दिन एक युवक की करतब दिखाते समय आग से झुलस कर मौत हो गई थी. चिराग ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.वही चिराग पासवान ने हाजीपुर सर्किट हाउस के पास अपने पिता स्व.रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क