गुड़ी पड़वा पर सोने ने किया कमाल, एक साल में 10 ग्राम पर हुई…- भारत संपर्क

0
गुड़ी पड़वा पर सोने ने किया कमाल, एक साल में 10 ग्राम पर हुई…- भारत संपर्क
गुड़ी पड़वा पर सोने ने किया कमाल, एक साल में 10 ग्राम पर हुई 13 हजार की कमाई

पिछले साल की गुड़ी पड़वा से अब तक गोल्ड के दाम में करीब 13 हजार रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है.

मंगलवार यानी 9 अप्रैल को 2024 के दिन पूरा देश गुड़ी पड़वा का त्योहार या फिर नवरात्र की शुरुआत को सेलीब्रेट कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड के दाम वायदा बाजार में नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 71,700 रुपए के लेवल को भी पार कर गई है. बीते साल की गुड़ी पड़वा से इस साल के गुड़ी पड़वा तक गोल्ड ने निवेशकों को 10 ग्राम गोल्ड पर करीब 13 हजार रुपए की कमाई करा दी है. इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम में इस बीच 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल चुका है.

गोल्ड और सिल्वर के दाम में कई कारणों से इजाफा देखने को मिल रहा है. सबसे बड़ा कारण मिडिल ईस्ट की टेंशन है. जिसकी वजह से निवेशक सेफ हैवन की ओर देख रहे हैं. उसके बाद चीन की ओर से अग्रेसिव बाइंग देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में अगर जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं होती है तो गोल्ड के दाम में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है. अप्रैल के महीने में गोल्ड की कीमत में करीब 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है.

गोल्ड के दाम में इजाफा

देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर 631 रुपए की तेजी के साथ 71,543 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 71,739 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. वैसे आज गोल्ड की कीमत मामूली तेजी के साथ 71,026 रुपए पर ओपन हुआ था. वैसे मौजूदा महीने में गोल्ड की कीमत में 4,038 रुपए प्रति दस ग्राम यानी 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि मौजूदा साल में गोल्ड के दाम में 7,713 रुपए यानी 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.

ये भी पढ़ें

एक साल में कितनी आई तेजी

आज गुड़ी का त्योहार है. गोल्ड के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. अगर इसकी तुलना पिछले साल के गुड़ी पड़वा से की जाए तो गोल्ड के दाम में करीब 13 हजार रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. पिछले गुड़ी पड़वा गोल्ड के दाम 58,756 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. जिसमें आज के रिकॉर्ड हाई तक 12,832 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि गोल्ड ने बीते एक बरस में 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. खास बात तो ये है गुड़ी पड़वा से गुड़वा तक के बीच का रिटर्न बीते 10 साल में सबसे बेहतरी रिटर्न है. साल 2020 में गुड़ी पड़वा पर गोल्ड ने 41 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था. जो बीते एक दशक में सबसे बेहतरीन है.

क्या कहते हैं जानकार

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि मौजूदा समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन ने मोमेंटम बनाया हुआ है. जोकि लंबे समय तक रह सकता है. आने वाले दिनों में अक्षय तृतीया भी है. ऐसे में गोल्ड के दाम में आने वाले दिनों में तेजी बनी रह सकती है. दूसरा सबसे बड़ा कारण चीन की ओर से गोल्ड की लगातार खरीदारी हो रही है. मार्च महीने तक दुनिया के सभी सेंट्रल बैंकों ने काफी गोल्ड खरीदा है. ये भी गोल्ड में काफी इजाफा कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क| घास-फूस की कुटिया, बैलगाड़ी से संग बारात और डोली में दुल्हन की बिदाई… गोश… – भारत संपर्क| सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क| *big breaking news:- मुर्गा-भात और दारू ने करा दी हत्या,साक्ष्य छुपाने किया…- भारत संपर्क