‘हीरामंडी’ की इस एक्ट्रेस का हो चुका हैं तलाक, कहा मुश्किल समय में पता चला कौन… – भारत संपर्क

0
‘हीरामंडी’ की इस एक्ट्रेस का हो चुका हैं तलाक, कहा मुश्किल समय में पता चला कौन… – भारत संपर्क
'हीरामंडी' की इस एक्ट्रेस का हो चुका हैं तलाक, कहा- मुश्किल समय में पता चला कौन है सच्चे दोस्त

‘हीरामंडी’ में संजीदा शेखImage Credit source: नेटफ्लिक्स

‘नवाबजादे’ एक्ट्रेस संजीदा शेख ने टीवी को अलविदा कहते हुए बॉलीवुड की तरफ रुख किया है. ‘फाइटर’ फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालीं संजीदा नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी-द डायमंड बाजार’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा संजीदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में संजीदा ने साल 2021 में एक्टर आमिर अली के साथ हुए उनके तलाक के बारे में बात की. संजीदा शेख ने बताया कि किस तरह से उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में उन्हें ये पता चला कि कौन उनके सच्चे दोस्त हैं.

संजीदा ने कहा, “तलाक मुश्किल था. ये पूरी प्रोसेस मेरे लिए काफी कठिन थी. लेकिन इस समय मुझे पता चला कि कौन मेरे असली दोस्त हैं. क्योंकि उस समय मेरा सामना कुछ ऐसे लोगों के साथ भी हुआ, जो दोस्त बनने का दावा तो करते थे. लेकिन जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया. डाइवोर्स के बाद कई लोगों ने मुझसे दूरियां बना ली. शुरुआत में दुख हुआ. फिर मुझे इस बात का एहसास हुआ कि उनका मेरी जिंदगी में न होना ही मेरे लिए सही है.”

ये भी पढ़ें

क्यों हुआ संजीदा आमिर का तलाक?

7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में आमिर अली और संजीदा शेख ने शादी की थी. साल 2019 में सरोगसी से उन्हें बेटी हुई. दोनों ने अपनी बेटी का नाम आयरा रखा था. 2 साल पहले आमिर अली ने अपनी बेटी की कस्टडी के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि कोर्ट ने संजीदा के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद उन्होंने दोनों से कोई संपर्क नहीं रखा. 3 साल से वो अपनी बेटी से नहीं मिल पाए हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उनके दिल में किसी के लिए भी खराब फीलिंग नहीं हैं. और वो दोनों के अच्छे भविष्य के लिए दुआ करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क