घातक रेडिएशन का खतरा! IAEAका दावा जापोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट की स्थिति गंभीर |… – भारत संपर्क

0
घातक रेडिएशन का खतरा! IAEAका दावा जापोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट की स्थिति गंभीर |… – भारत संपर्क

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास ड्रोन हमले के कारण हुए विस्फोट से इसकी सुरक्षा को फिलहाल कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन इससे इसकी स्थिति ‘बेहद गंभीर’ होने का पता चलता है. क्योंकि यह बार-बार रूस और यूक्रेन दोनों ओर से होने वाली गोलाबारी की चपेट में आता रहा है.

आईएईए ने कहा कि प्लांट के पास स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुए विस्फोट के बारे में उसकी टीम अवगत है और उसे सूचित किया गया है कि यह धमाका ड्रोन हमले की वजह से हुआ.

प्लांट पर रूस का कब्जा

आईएईए ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर घटना के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया लेकिन इसकी जानकारी संभवतः रूसियों से मिली, जिन्होंने युद्ध के प्रारंभिक चरण से ही प्लांट पर कब्जा कर रखा है. जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट दुनिया के 10 सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक है और यह यूक्रेन के दक्षिणी भाग में स्थित है.

ये भी पढ़ें

रूस और यूक्रेन के बीच जंग

इस प्लांट के संबंध में, रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई ने 1986 में हुई चेरनोबिल जैसी संभावित परमाणु आपदा की आशंका को बढ़ा दिया है, जहां एक रिएक्टर में विस्फोट हुआ था और विशाल क्षेत्र में घातक रेडिएशन फैल गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

योग करते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? बाबा राम देव से जानें सही नियम| एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर… वो एक्टर जो हर 15 दिन में लाता था एक… – भारत संपर्क| रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क