Raigarh: शहर में चेट्री चंड्र महोत्सव में हो रहा भव्य आयोजन- भारत संपर्क

0
Raigarh: शहर में चेट्री चंड्र महोत्सव में हो रहा भव्य आयोजन- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 9 अप्रैल 2024। सिंधी समाज द्वारा अपने इष्टदेव भगवान् झूलेलाल के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष मनाये जाने चेट्री चंड्र महोत्सव की तैयारियां दो तीन माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती हैं और बैठकें भी की जाती हैं I इसी क्रम में पक्की खोली स्थित झूलेलाल मंदिर प्रांगण में सर्व सिंधी समाज एवं पूज्य सिंधी पंचायत रायगढ़ की बैठक 18 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें चेट्री चंड्र महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण, समाज के नवयुवक मंडल, एवं वरिष्ठजनों ने आगामी 10 अप्रैल, बुधवार को सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव ‘चेट्री चंड्र महोत्सव’ के रूप में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया । इस वर्ष झूलेलाल जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 07 अप्रैल 2024, दिन रविवार से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया । इस दौरान समाज के सदस्यों द्वारा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत महिलाओं की मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों के कुर्सी दौड़, सामान्य दौड़ जैसे खेलकूद के कार्यक्रम और रात्रि झूलेलाल मंदिर प्रांगण में नृत्य प्रतियोगिता ,सिंधी भाषा में टिकटॉक , सिंधी भाषा में वाचन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे समाज के छोटे, बड़े, युवक, युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम 07 अप्रैल से 08 अप्रैल तक आयोजित किया गए । चेट्री चंड्र महोत्सव के अवसर पर समाज के युवकों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । 09 अप्रैल को कटनी मध्यप्रदेश से आमंत्रित भजन कलाकारों (बालक मंडली) द्वारा इष्ट देव भगवान् झूलेलाल के स्तुति में भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम रात्रि 07 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा ।

10 अप्रैल के कार्यक्रम –
सुबह 10 बजे भगवान् झूलेलाल जी की आरती कार्यक्रम रखा गया है तत्पश्चात सेसा प्रसाद (मीठा चावल) का घर घर जाकर वितरण किया जाएगा I सुबह 10 बजे समाज के युवक युवतियों की संयुक्त रैली झूलेलाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी I दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया है I शाम पांच बजे झूलेलाल मंदिर से शोभा यात्रा के साथ बहराणा (ज्योत) की निकासी की जायेगी I शोभा यात्रा के साथ समाज के इष्टदेव भगवन झूलेलाल और संत कंवरराम की झांकियां भी निकाली जायेगी I इस दौरान जगह जगह शरबत, नमकीन, प्रसाद आदि का वितरण किया जाएगा I शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर चक्रधर नगर चौक , संत कंवरराम कॉलोनी होते हुए दरयाह शाह (केलो तट) पर भगवान् झूलेलाल जी की आरती पश्चात बहराणा (ज्योत) विसर्जन के साथ समापन होगी I 10 अप्रैल को ही रात्रि 9 बजे झूलेलाल मंदिर प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित है, जिसमे आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा I इसके अतिरिक्त समाज के रक्तदाताओं, प्रावीण्य सूची में आने वाले, व्यावसायिक डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Previous articleRaigarh News: हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया माँ अम्बे का प्रसाद…दादी राणी सत्ती समिति की अभिनव पहल
Next articleRaigarh News: आज नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की हुईं आराधना
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क