41 सेकेंड में 100 राउंड फायरिंग… सीट बेल्ट न पहनने पर अश्वेत को रोका, मार दी गोली |… – भारत संपर्क

अमेरिका के शिकागो से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिकागो पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सादे कपड़ों में 5 पुलिस अधिकारियों ने 41 सेकेंड में 100 राउंड फायरिंग की. संदिग्ध व्यक्ति को रोकने के लिएपुलिस ने फायरिंग की जिसमें 26 साल के डेक्सटर रीड जो एक अश्वेत है उसकी मौत हो गई. कथित तौर पर माना जा रहा है कि मृत व्यक्ति की गाड़ी रोकने के लिए ही पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.
घटना पिछले महीने यानी 21 मार्च की है जब शिकागो पुलिस ने गाड़ी में रीड को रोकने के लिए उसकी कार को घेर लिया. पुलिस ने कथित तौर पर रीड को सीट बेल्ट न पहनने के लिए रोका था. जिसके बाद गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर ही संदिग्ध की मौत हो गई. घटना का वीडियो भी पुलिस ने जारी किया है.
चला दी 100 गोलियां
हालांकि, जारी किए गए वीडियो पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रीड पहले गाडी से बाहर नहीं निकला. उसमे पुलिस पर फायरिंग भी की जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. जिसके बाद गाड़ी रोकने वाली अधिकारियों ने उसपर तकरीबन 100 गोलियां चला दीं. हालांकि, जो वीडियो सामने आया है उसने ऐसी कोई भी घटना देखने को नहीं मिली.
पुलिस फायरिंग पर परिवार ने उठाए सवाल
पुलिस फायरिंग पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्यवाही को अनैतिक ठहराया गया है. रीड की बहन पोर्श बैंक्स ने मीडिया से बात करते हुआ कि मैं अपने भाई डेक्सटर रीड की मौत का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. मैं और मेरा परिवार जिस परिस्थिति से गुजर रहा है वो सिर्फ हम ही जानते हैं.
परिवार की मांग है कि जल्द से जल्द मामले की जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए. पीड़ित परिवार के वकील स्ट्रॉथ ने कहा कि हम कुछ भी कर ले लेकिन रीड वापस आने वाला नहीं है. लेकिन हम निश्चित तौर पर करने की पूरी कोशिश करेंगे कि दोबारा किसी की इस तरह से मोत ना हो. मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने भी इस मामले पर जांच के लिए आदेश दिए हैं. राज्य के अटॉर्नी किम फॉक्स ने कहा कि उनका कार्यालय यह निर्धारित करेगा कि अधिकारियों का बल का प्रयोग करना उचित था या अनुचित.