कौन है वो महिला, जिसने चोरी की थी बाइडेन की बेटी की डायरी, कोर्ट ने सुनाई सजा, फिर…… – भारत संपर्क

0
कौन है वो महिला, जिसने चोरी की थी बाइडेन की बेटी की डायरी, कोर्ट ने सुनाई सजा, फिर…… – भारत संपर्क
कौन है वो महिला, जिसने चोरी की थी बाइडेन की बेटी की डायरी, कोर्ट ने सुनाई सजा, फिर...

सांकेतिक तस्वीर.

राष्ट्रपति जो बाइडेन की बेटी की डायरी चोरी मामले में एक महिला को जेल हुई है. उसे एक महीने सलाखों के पीछे रहना होगा. इतना ही नहीं ये सजा पूरी होने के बाद उसको तीन महीने घर में कैद रहना पड़ेगा. उसे चार साल पहले प्रोजेक्ट वेरिटास को डायरी बेचने का दोषी ठहराया गया है.

मामले में दोषी पाई गई महिला का नाम ऐमी हैरिस है. वो फ्लोरिडा की रहने वाली है. साल 2020 में उसने एश्ली बाइडेन की डायरी, डिजिटल स्टोरेज कार्ड, किताबें, कपड़े और वो सभी चीजें जो वो उठा सकती थी, अपने साथ ले गई थी. ये सभी चीजें उसने फ्लोरिडा में दोस्त डेलरे बीच के घर से चोरी की थीं.

उधर, बाइडेन की बेटी इस वारदात से बेखबर थी. उसे तो लग रहा था कि उसकी चीजें वहां सुरक्षित रखी होंगी. मामले से पर्दा उस वक्त उठा जब, हैरिस ने उसकी चीजें बेंच दी. इस मामले में सजा सुनाए जाने पर हैरिस रोने लगी.

ये भी पढ़ें

‘दो मासूम बच्चों की देखभाल में व्यस्त थी’

अपने किए पर पछतावा करते और रोते हुए उसने एश्ली से माफी मांगी. इस दौरान उसने कहा कि वो अपने दो मासूम बच्चों की देखभाल में व्यस्त थी. लंबे समय से घरेलू हिंसा का शिकार रही. इसिलए वो तारीखों पर नहीं पहुंच सकी. कोर्ट में एश्ली के वकील की मौजूदगी में हैरिस ने उससे माफी मांगी.

एश्ली की चीजों के बदले मिले इतने डॉलर

हैरिस ने बताया कि एश्ली की प्राइवेट चीजों के बदले उसे $20,000 मिले थे. सहायक अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट सोबेलमैन ने जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि हैरिस ने पैसा कमाने के लिए ऐसा किया.

क्या है प्रोजेक्ट वेरिटास

प्रोजेक्ट वेरिटास साल 2010 में अस्तित्व में आया था. ये खुद एक न्यूज ऑर्गनाइजेशन बताता था. अपनी अंडरकवर कवरेज के लिए जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क