Riyan Parag Video: रियान पराग के सामने की हुई ये बड़ी गलती, फिर इस बल्लेबाज… – भारत संपर्क

0
Riyan Parag Video: रियान पराग के सामने की हुई ये बड़ी गलती, फिर इस बल्लेबाज… – भारत संपर्क

रियान पराग ने तीसरा अर्धशतक ठोका (फोटो-एएफपी)
जिस खिलाड़ी को लोग अकसर मैच के बाद ट्रोल किया करते थे. जिस खिलाड़ी पर अकसर सवालिया निशान खड़े होते थे आज उसी खिलाड़ी को दुनिया सलाम कर रही है. बात हो रही है रियान पराग की जिनके बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी निकली है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. 22 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 34 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. हालांकि उनकी इस पारी की बड़ी वजह एक गलती रही.
रियान पराग को मिला जीवनदान
रियान पराग ने इस मैच में अर्धशतक तो लगाया लेकिन ये गुजरात टाइटंस की गलती की वजह से ही हो पाया. दरअसल पराग जब 6 रन के निजी स्कोर पर थे तो राशिद खान की गेंद पर उनका कैच मैथ्यू वेड ने छोड़ दिया. बस फिर क्या था रियान पराग ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और उन्होंने गुजरात के हर गेंदबाज को चुन-चुनकर मारा.

𝗣𝗮𝗿𝗮𝗴 𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿! 💥💥
The in-form @rajasthanroyals batter smashes dual maximums against Noor Ahmad!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/9YnmsVs8CC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024

रियान का हल्लाबोल
यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के पावरप्ले में ही आउट होने के बाद रियान पराग ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मोर्चा संभाला. पराग शुरुआत में संभलकर खेले लेकिन मिडिल ओवर्स में इस खिलाड़ी ने गीयर बदला. पराग ने गुजरात के स्पिनर नूर अहमद के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. उनके खिलाफ पराग ने 4 छक्के जड़े. पराग देखते ही देखते 34 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंच गए. रियान पराग ने 76 रनों की पारी खेली और उन्होंने साथ ही संजू सैमसन के साथ 78 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी की.
पराग के लिए कमाल सीजन
रियान पराग ने इस सीजन तीसरा अर्धशतक लगाया है. इस सीजन से पहले पिछले चार सालों में वो दो ही अर्धशतक लगा सके थे. इस सीजन रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हाफसेंचुरी लगाई थी. पराग की बल्लेबाजी में इस सीजन परिपक्वता नजर आ रही है. वो छक्के-चौकों से ज्यादा सिंगल-डबल्स को काफी अहमियत दे रहे हैं, यही वजह है कि कामयाबी रियान पराग के कदम चूम रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क