सऊदी से लौट रहे पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ का विमान रूट बदला, बेटी मरियम भी साथ |… – भारत संपर्क

0
सऊदी से लौट रहे पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ का विमान रूट बदला, बेटी मरियम भी साथ |… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ले जा रहे विमान को अचानक लाहौर की तरफ मोड़ दिया गया. जय जानकारी स्थानीय मीडिया के अनुसार सामने आई है. पीएम शरीफ के साथ पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी विमान में मौजूद थे. पीएम सऊदी अरब से वापस इस्लामाबाद आ रहे थे तभी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन की फ्लाइट लाहौर हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

पीएम के प्लेन के रूट बदलने के कारण बाकी एयरलाइन को समस्या का सामना करना पड़ा, साथ सैकड़ों अन्य यात्रियों को असुविधा हुई. गौरतलब है कि यह घटना हाल में प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा उनके कार्यक्रमों में उनके लिए लाल कालीन बिछाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद हुई है. VIP कल्चर को खत्म करने के लिए पीएम शरीफ जन सेवा के दायरे में विनम्रता की संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहे हैं. पीएम की इस घोषणा ने पाकिस्तान की आवाम को अपनी ओर आकर्षित किया था और उनकी वाहवाही हुई थी.

ये भी पढ़ें – 41 सेकेंड में 100 राउंड फायरिंग… सीट बेल्ट न पहनने पर अश्वेत को रोका, मार दी गोली

लाहौर की तरफ मोड़ा प्लेन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद के लिए रवाना पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ान को लाहौर हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. पीएम शरीफ और उनकी बेटी मरियम सऊदी अरब की यात्रा से वापस आ रही थीं.

बाकी प्लेन भी प्रभावित

क्योंकि पीएम के प्लेन का रूट बदला गया जिससे बाकी एयर प्लेन के रूट भी बदले. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 393 यात्रियों को ले जा रही उड़ान संख्या पीके 842 को सोमवार रात साढ़े 10 बजे इस्लामाबाद में उतरना था. लेकिन विमान का रूट बदल कर उसे इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया.

लगभग 79 यात्रियों को उतारने के बाद, उड़ान इस्लामाबाद के लिए रवाना हुई और रात साढ़े 10 बजे के बजाय 11:17 बजे इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. पिछले महीने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क