रोड एक्सीडेंट में बचेगी जान, टेंशन ना लें…सरकार कराती है…- भारत संपर्क

0
रोड एक्सीडेंट में बचेगी जान, टेंशन ना लें…सरकार कराती है…- भारत संपर्क
रोड एक्सीडेंट में बचेगी जान, टेंशन ना लें...सरकार कराती है 1.5 लाख तक का मुफ्त इलाज

एक्सीडेंट में बच जाएगी जान (सांकेतिक फोटो)Image Credit source: Instagram

जरा सोचिए, आप सड़क पर जा रहे हैं और अचानक से आपको कोई घायल या चोटिल व्यक्ति दिखाई देता है, जिसके आसपास भीड़ जमा है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा. आप भी ये सोचकर मदद करने में हिचकिचाते हैं कि अस्पताल ले जाने पर इलाज का खर्च कौन देगा, तो आपको बता देते हैं कि रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों का सरकार 1.5 लाख तक मुफ्त कैशलेस इलाज करने की सुविधा देती है. ये सुविधा कभी आपके भी काम आ सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में….

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. रोड एक्सीडेंट के घायलों को समय पर इलाज मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके, इसके लिए सरकार ने ये प्रोजेक्ट शुरू किया है.

ऐसे मिलेगा इस प्रोजेक्ट का फायदा

अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह के मोटर वाहन से घायल होकर अस्पताल पहुंचता है, तो इस प्रोजेक्ट के तहत उसका 1.5 लाख रुपए तक का मुफ्त कैशलेस इलाज होगा. इस स्कीम के तहत व्यक्ति को अधिकतम 7 दिन के लिए ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

इस इलाज पर खर्च होने वाले पैसे का भुगतान सरकार सीधे अस्पताल को कर देगी. बस इसके लिए अस्पतालों को रीइंबर्समेंट बिल पेश करने होंगे. हालांकि अभी ये स्कीम चंडीगढ़ समेत देश के कुछ हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चल रही है. जल्द ही ये पूरे देश में लागू हो सकती है.

सरकार के पास कहां से आएगा पैसा?

इस स्कीम के लिए सरकार को पैसे की भी कमी नहीं होगी, क्योंकि धन की व्यवस्था ‘मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड’ से होगी. इस स्कीम का फायदा हर उस तरह के रोड एक्सीडेंट मिलेगा, जिसमें किसी मोटर व्हीकल की संलिप्ता रहेगी.

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी इस स्कीम को जमीन पर लागू करने का काम करेगी. वही इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू कर रही है. इस स्कीम को लागू करने के लिए पुलिस, हॉस्पिटल और स्टेट हेल्थ एजेंसीज के बीच समन्वय बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क