हो जाइए तैयार, Apple अगले 3 साल में देगी 5 लाख नौकरियां |…- भारत संपर्क

0
हो जाइए तैयार, Apple अगले 3 साल में देगी 5 लाख नौकरियां |…- भारत संपर्क
हो जाइए तैयार, Apple अगले 3 साल में देगी 5 लाख नौकरियां

एपल में आएंगी भर-भर नौकरियां

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल जल्द ही भारत में लाखों लोगों को नौकरियां देने जा रही है. कंपनी ने अगले 3 साल में भारत के अंदर अपनी मैन्यूफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाने का प्लान बनाया है, जिसके चलते कंपनी अपनी वर्क फोर्स को 3 गुना बढ़ाने जा रही है.

चीन से अपनी दूरी को बढ़ाते हुए एपल अब भारत में और निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है. ना सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाने वाली वेंडर कंपनियां, बल्कि एपल प्रोडक्ट्स के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां और अन्य सप्लायर्स मिलकर ये नौकरियां जेनरेट करेंगे.

5 लाख लोगों को नौकरी देने का प्लान

ईटी की एक खबर के मुताबिक एपल और उसकी सहयोगी कंपनियां अगले 3 साल में कुल 5 लाख लोगों को सीधे जॉब देंगी. ये एपल से जुड़े एम्प्लॉइज की संख्या में 3 गुना की बढ़ोतरी है. इसके अलावा कई अप्रत्यक्ष जॉब्स भी क्रिएट होंगी. एपल अपनी आधी से ज्यादा सप्लाई चेन को चीन से भारत में मूव कर रहा है. साथ ही अपने प्रोडक्शन में भारतीय सप्लायर्स के हिस्से को भी बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें

भारत में बनते हैं दुनिया के 7% Apple iPhone

अभी पूरी दुनिया में जितने भी एपल आईफोन बिकते हैं, उनमें से 7 प्रतिशत भारत में तैयार होते हैं. जबकि 2030 तक इसकी संख्या बढ़कर 25 प्रतिशत तक हो सकती है. अभी एपल के प्रोडक्ट्स भारतीय सप्लायर्स का वैल्यू एडिशन करीब 11-12 प्रतिशत है, जबकि चीन में ये लोकल वैल्यू एडिशन 28 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.

एपल अपने इस लोकल वैल्यू एडिशन को अगले 3 साल में बढ़ाकर 15 से 18 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है. अगर वैल्यू के लिहाज से देखें, तो भारत से आईफोन में होने वाला लोकल वैल्यू एडिशन महज 14 प्रतिशत है, जबकि चीन में ये 41 प्रतिशत है. अगर एपल का लोकल वैल्यू एडिशन बढ़ता है, तो भारत में आईफोन की कीमत भी कम हो सकती हैं.

भारत में आईफोन की सेल काफी तेजी से बढ़ी है. एपल के ओवरऑल रिवेन्यू में भारत का मार्केट शेयर करीब 6 प्रतिशत है. भारत का टाटा ग्रुप भी जल्द ही आईफोन के सप्लायर्स में एक बनने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क