Paytm वॉलेट पर बैन के बाद RBI की नई सौगात, अब यूपीआई से लिंक…- भारत संपर्क

0
Paytm वॉलेट पर बैन के बाद RBI की नई सौगात, अब यूपीआई से लिंक…- भारत संपर्क
Paytm वॉलेट पर बैन के बाद RBI की नई सौगात, अब यूपीआई से लिंक होंगे आपके मोबाइल वॉलेट

बदल गए हैं UPI से जुड़े नियम Image Credit source: NPCI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाया, तो सबसे ज्यादा दिक्कत पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करने वालों को हुई. लोगों को जल्द ही इसका समाधान मिल सकता है, क्योंकि आरबीआई ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा है, जहां लोग यूपीआई ऐप से अपने वॉलेट को भी बैंक अकाउंट की तरह लिंक कर सकते हैं. चलिए समझते हैं पूरा हिसाब-किताब…

आज भी देश में करोड़ों लोग डिजिटल पेमेंट्स ऐप पर वॉलेट फीचर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें फोनपे से लेकर अमेजन पे तक सब शामिल हैं. मोबाइल वॉलेट यूपीआई से अलग होता है. ये एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) है, जिसमें पहले से पैसे डालने होते हैं. अब इसी से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है.

कैसे काम करेगी यूपीआई और वॉलेट की लिकिंग ?

अभी आप जिस भी कंपनी की ऐप के वॉलेट में पैसा रखते हैं, उस पैसे का इस्तेमाल उसी कंपनी के वॉलेट में ट्रांसफर कर पाते हैं. इस पैसे को ट्रांसफर करने के लिए आप थर्ड पार्टी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये पैसा सामने वाले व्यक्ति के वॉलेट में ही जाता है.

ये भी पढ़ें

इसका मतलब ये हुआ कि आप किसी एक ऐप के वॉलेट में रखे पैसे को किसी अन्य ऐप के वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते. अब इसी का समाधान आरबीआई ने खोजा है. आरबीआई का प्रस्ताव है कि आपके मोबाइल वॉलेट को थर्ड पार्टी यूपीआई एप्लीकेशन (जैसे कि फोनपे, पेटीएम) से लिंक कर दिया जाए. इस तरह आपका वॉलेट भी एक अकाउंट की तरह काम करने लगेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल की मोनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा था कि अब पीपीआई होल्डर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. पीपीआई को थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप से लिंक करने की अनुमति दी जाएगी, जिससे कि वॉलेट से भी बैंक अकाउंट की तरह यूपीआई पेमेंट हो सकेगा.

आम आदमी को ऐसे होगा फायदा

ईटी की खबर के मुताबिक आरबीआई की इस नई सौगात से आम आदमी को बड़े पैमाने पर फायदा होने वाला है. इसके बाद ग्राहक अब किसी भी यूपीआई ऐप से किसी भी वॉलेट को एक्सेस करके पेमेंट कर सकेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके पास फोनपे का वॉलेट है और उसमें पैसे हैं, तो अगर आप पेटीएम यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो आप फोनपे वॉलेट में पड़ा पैसा इस्तेमाल कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क