क्या फिर शुरू होगा ट्रेड वॉर? चीन ने लगाया इन दो अमेरिकी…- भारत संपर्क

0
क्या फिर शुरू होगा ट्रेड वॉर? चीन ने लगाया इन दो अमेरिकी…- भारत संपर्क

चीन ने अमेरिका की दो कंपनियों पर बैन लगा दिया है. यह ताइवान को समर्थन देने के चलते चीन के तरफ से उठाया गया कदम है. चीन का कहना है कि ये कंपनियां ताइवान को हथियार बेच रही थी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही थीं. बता दें कि चीन ताइवान द्वीप को अपना क्षेत्र बताता है और दावा करता है कि यदि आवश्यक हो तो बल के दम पर उसे वापस हासिल कर सकता है.

इन दो कंपनियों पर कसा शिकंजा

चीन ने जिन दो कंपनियों पर बैन लगाया है वह जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स हैं. चीन ने इकनी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है. चीन आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनियों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के भी देश में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क| घास-फूस की कुटिया, बैलगाड़ी से संग बारात और डोली में दुल्हन की बिदाई… गोश… – भारत संपर्क| सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क| *big breaking news:- मुर्गा-भात और दारू ने करा दी हत्या,साक्ष्य छुपाने किया…- भारत संपर्क