सूर्यग्रहण से डरकर एस्ट्रोलॉजर ने किया पति का कत्ल, बच्चों को चलती कार से फेंका और… – भारत संपर्क

0
सूर्यग्रहण से डरकर एस्ट्रोलॉजर ने किया पति का कत्ल, बच्चों को चलती कार से फेंका और फिर...

अमेरिकी महिला. (फोटो- @MysticxLipstick)

खगोलीय घटनाएं हमेशा से लोगों के लिए रोमांच का विषय रही हैं. भारत हो या पश्चिम के देश, सभी के लिए इन घटनाओं का अपना महत्व है. इसी कड़ी में अमेरिका से सूर्यग्रहण से जुड़ी हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने सूर्यग्रहण से डरकर खूनी खेल खेला. उसने अपने पति पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, उसने अपने मासूम बेटे की भी जान ले ली. इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि ये महिला पेशे से ज्योतिषी थी.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्श केयेन में रहने वाली डेनियल जॉनसन सूर्यग्रहण पर रिसर्च कर रही थी. बीते बुधवार जब सूर्यग्रहण की वजह उसने काली छाया देखी. इसके बाद वो होश खो बैठी और अपने पति डेनियल जॉनसन के सीने में चाकू घोंप दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

महिला ने चलती कार से मासूमों को फेंक दिया

इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने दो बच्चों को कार में बैठाया और चलती कार से मासूमों को फेंक दिया. इसमें एक बच्चे (उम्र 8 महीने) की मौत हो गई. हालांकि, दूसरा बच्चा (9 साल) बच गया. बच्चों को फेंकने के बाद उसने तेज रफ्तार कार को पेड़ से टकराया, इसमें उसकी जान चली गई.

सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था ये पोस्ट

इस पूरे घटनाक्रम से ठीक एक दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उसने सूर्यग्रहण को युद्ध का प्रतीक बताया था. साथ ही कहा था कि दुनिया तेजी से बदल रही है. इसलिए खुद को सुरक्षित जगह रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क