विस्तारा संकट के बीच मदद के लिए आगे आई एयर इंडिया, ऐसे दूर…- भारत संपर्क

0
विस्तारा संकट के बीच मदद के लिए आगे आई एयर इंडिया, ऐसे दूर…- भारत संपर्क
विस्तारा संकट के बीच मदद के लिए आगे आई एयर इंडिया, ऐसे दूर करेगी पायलटों की कमी

Vistara की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हो चुकी हैं कैंसिल Image Credit source: Vistara

टाटा ग्रुप की बड़ी हिस्सेदारी वाली एयरलाइन कंपनी विस्तारा में पायलट संकट बरकरार है. ऐसे में टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया उसकी मदद के लिए आगे आई है, जिससे विस्तारा के पायलटों की कमी दूर होगी. एयर इंडिया ने संकट में फंसी विस्तारा को उबारने के लिए जरूरी मदद भेजने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया विस्तारा को ए320 फैमिली के विमानों को उड़ाने के लिए पायलट भेजेगी. नैरो बॉडी वाले इन विमानों को उड़ाने के लिए एअर इंडिया के पायलट डेपुटेशन पर विस्तारा भेजे जाएंगे.

कैसे बढ़ता गया संकट?

विस्तारा के सामने अभी पायलटों की कमी का संकट खड़ा हो गया है, जिसके चलते उसे सैकड़ों फ्लाइट्स को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है. दरअसल विस्तारा के कई पायलटों ने सैलरी के नए स्ट्रक्चर समेत विभिन्न कारणों से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. वहीं कई पायलट मास लीव पर चल गए हैं. इन सबकी शुरुआत पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुई और सिर्फ 3 दिनों में ही विस्तारा की 150 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इस पूरे महीने के लिए विस्तारा की करीब 10 फीसदी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. मौजूदा समय में विस्तारा रोजाना करीब 350 उड़ानों का परिचालन करती है.

महंगा हो गया एयर फेयर

विस्तारा के जिन पायलटों ने इस्तीफा दिया है और मास लीव पर गए हैं, उनमें से ज्यादातर ए320 एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले फर्स्ट ऑफिसर हैं. विस्तारा के बेड़े में काफी संख्या में ए320 एयरक्राफ्ट हैं, जिन्हें कंपनी मुख्य तौर पर घरेलू उड़ानों में इस्तेमाल करती है. कंपनी की करीब 10 फीसदी डेली फ्लाइट कैंसिल होने के चलते विमानन यात्रियों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि विभिन्न रूट पर किराए में 20-25 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

एयर इंडिया दे सकती है 30 से ज्यादा पायलेट

सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया विस्तारा को 30 से ज्यादा पायलटों की मदद दे सकती है. एअर इंडिया के कुछ पायलट पहले से ही डेपुटेशन पर विस्तारा के विमानों को उड़ा रहे हैं. पहले से तैनात पायलट वाइड बॉडी बोइंग 787 विमानों को उड़ा रहे हैं. उनकी संख्या 24 है. अब पहली बार नैरा बॉडी ए320 विमानों के लिए भी विस्तारा को एअर इंडिया से डेपुटेशन पर पायलट मिलने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क