देश में है चुनाव का माहौल, जानें कितना कैश ले जा सकते हैं…- भारत संपर्क

0
देश में है चुनाव का माहौल, जानें कितना कैश ले जा सकते हैं…- भारत संपर्क
देश में है चुनाव का माहौल, जानें कितना कैश ले जा सकते हैं अपने साथ?

चुनाव में संभलकर करें कैश से लेनदेनImage Credit source: File Photo

देश में इस समय चुनाव का माहौल है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है, जबकि चुनाव के परिणाम 4 जून को आने हैं. चुनाव की वजह से देशभर में ‘आचार संहिता’ लागू है और इससे जुड़े नियम सिर्फ नेताओं पर ही नहीं, बल्कि आम आदमी पर भी लागू होते हैं. इसमें आप कितना कैश, ज्वैलरी या शराब लेकर ट्रैवल कर सकते हैं, इन सबके लिए लिमिट तय की गई हैं.

चुनाव में कैश के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इसकी एक फिक्स लिमिट तय की हुई है. अगर आपके पास लिमिट से ज्यादा कैश मिलता है, तो उसे जब्त भी किया जा सकता है. वहीं आप कितनी कीमत का गिफ्ट लेकर जा सकते हैं. इसके लिए भी चुनाव आयोग ने नियम बनाए हैं. चलिए जानते हैं…

चुुनाव में कैश लेकर चलने की लिमिट

चुनाव के दौरान अगर आपके पास 50,000 रुपए से ज्यादा कैश या 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आइटम है, तो आपको उसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन दिखाना होगा. अगर आप उससे जुड़े दस्तावेज जैसे कि बिल या बैंक स्टेटमेंट दिखाने में असफल रहते हैं, तब आपके कैश को जब्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

अगर आप कारोबार करते हैं या ऐसा कोई काम जहां कैश का मूवमेंट ज्यादा है. तब ये कैश मूवमेंट किसी आधिकारिक व्यक्ति द्वारा ही किया जाना चाहिए. उसका पूरा ब्योरा कंपनी या आपके बहीखातों में दर्ज होना चाहिए, ताकि अगर अथॉरिटीज आपसे उसकी जांच करें तो आपके पास उसकी पूरी जानकारी हो.

क्या वापस मिलता है जब्त हुआ कैश?

अब आप सोच रहे होंगे कि कैश के जब्त होने के बाद क्या वह वापस भी मिलता है? तो जवाब ‘हां’ है, अगर जांच के दौरान आप अथॉरिटीज को प्रॉपर डॉक्यूमेंट दिखा देते हैं और इस बात की पुष्टि हो जाती है कि कैश का इस्तेमाल किसी कैंडिडेट या क्राइम में नहीं होने वाला है या उससे संबंधित नहीं है, तब आपकी डिटेल्स लेकर आपका कैश वापस कर दिया जाता है.

इन सामानों की लिमिट पहले से तय है

चुनाव में शराब बंटने से रोकने के लिए इसके लाने- ले जाने पर चुनाव के दौरान रोक रहती है. जबकि 10,000 रुपए से ज्यादा की दवा, गिफ्ट आईटम्स और शराब ले जाना गैर-कानूनी माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क