यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, पावर प्लांट तबाह, कई इमारतों को भी भारी नुकसान | ukraine… – भारत संपर्क

0
यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, पावर प्लांट तबाह, कई इमारतों को भी भारी नुकसान | ukraine… – भारत संपर्क
यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, पावर प्लांट तबाह, कई इमारतों को भी भारी नुकसान

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला.

रूस के एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले में यूक्रेन के सबसे बड़े पावर प्लांट्स में से एक तबाह हो गया और साथ ही अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रूस ने पावर प्लांट्स को निशाना बनाकर हमला करने के लिए एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ये कार्रवाई की गयी.

अधिकारियों ने बताया कि कीव, चर्कासी और जाइटॉमिर क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति करने वाले सबसे बड़े पावर प्लांट ट्रिपिल्स्का पर कई बार हमला किया गया, जिससे ट्रांसफार्मर और जनरेटर नष्ट हो गए और संयंत्र में आग लग गई.

आतंकी हमले की साजिश रचने के दो संदिग्ध ढेर

रूस के विशेष बलों ने देश के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने कहा कि संदिग्धों के लिए काबर्डिनो-बलकारिया गणराज्य की राजधानी नालचिक के बाहरी इलाके में नाकाबंदी की गई थी. उन्होंने कहा कि संघीय सुरक्षा सेवा के विशेष बलों पर गोलियां चला दीं.

ये भी पढ़ें

बंदूकधारियों के हमले में 145 लोग मारे गए

समिति ने यह नहीं बताया कि संदिग्ध किन गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल पर 22 मार्च को बंदूकधारियों के हमले में 145 लोग मारे गए थे. इस घटना को लेकर बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच यह गोलीबारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क