MP: गर्लफ्रेंड की हुई सगाई, लवर ने गम में पीया जहर… अब मांग रहा जीवन की भ… – भारत संपर्क

0
MP: गर्लफ्रेंड की हुई सगाई, लवर ने गम में पीया जहर… अब मांग रहा जीवन की भ… – भारत संपर्क

गर्लफ्रेंड की हुई शादी, लवर ने गम में पीया जहर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं, लेकिन अब प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है. इस बात को प्रेमी सहन न कर सका और जहर खाकर खुद को मारने का प्रयास किया.
कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. किसका साथ हमारे साथ कितना है ये हम तय नहीं कर सकते. ऐसे में कई बार ऐसा होता है की दो लोग जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं अलग हो जाते हैं. लेकिन कई बार ये जुदाई का गम उनसे सहा नहीं जाता और वह आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एमपी के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले कुम्हारोंआ गांव में.
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई होने के गम में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं युवक अब खुद को बचा लेने की भी गुहार लगा रहा है. युवक ने बताया की उन दोनों ने संग जीने-मरने की कसमें खाईं थीं. जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक प्रवेश ने घर में रखी चूहे मारने की दवा पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया.
जान बचाने की लगा रहा गुहार
तबियत बिगड़ने के बाद प्रवेश को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान प्रवेश ने बताया कि उसका एक युवती के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है. युवक ने कहा की हम दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन अब उसकी प्रेमिका उन कसमों को तोड़ कर किसी और युवक के साथ शादी करने वाली है. उसकी शादी 15 अप्रैल को होनी है. इस बात को वह भूल नहीं पाया और उसने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया. बता दें की युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क