खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान ने गिराया ऐतिहासिक मंदिर, बना रहा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स… – भारत संपर्क

0
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान ने गिराया ऐतिहासिक मंदिर, बना रहा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स… – भारत संपर्क
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान ने गिराया ऐतिहासिक मंदिर, बना रहा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स

सांकेतिक तस्वीर.

पाकिस्तान में अफगान सीमा के पास एक हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है. इसकी जगह एक कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाई जा रही है. अधिकारियों ने मंदिर के अस्तित्व को नकारते हुए कहा कि निर्माण कार्य नियमों के अनुसार ही किया जा रहा है. इस घटना को लेकर एक पत्रकार ने पाकिस्तान का नापाक चेहरा उजागर किया है.

दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक ऐतिहासिक मंदिर था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद से ये बंद था. इसे गिराकर अब यहां एक कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसको लेकर पाकिस्तानी पत्रकार इब्राहिम शिनवारी ने कहा कि कोटल बाजार में मंदिर था. विभाजन के बाद स्थानीय हिंदू भारत चले गए थे. इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था.

‘1992 में अयोध्या में विवाद ढांचा गिराया गया तो…’

उन्होंने कहा कि जब 1992 में अयोध्या में विवाद ढांचा गिराया गया तो कुछ लोगों ने इस मंदिर को नुकसान पहुंचाया था. अपना बचपन याद करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़ी कहानियां हमने सुनी हैं. उधर, पाकिस्तान हिंदू मंदिर प्रबंधन समिति के हारून सरबदियाल ने कहा कि गैर मुसलमानों के धार्मिक महत्व की ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की है.

ये भी पढ़ें

‘रिकॉर्ड में उस स्थान पर मंदिर का जिक्र नहीं’

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि लैंडी कोटल बाजार में पुरानी दुकानों की मरम्मत के लिए बिल्डर को एनओसी जारी किया गया है. हैरानी वाली बात ये है कि अधिकारियों ने इस बात को माना है कि उनके पास खैबर जिले में प्रामाणिक और व्यवस्थित राजस्व रिकॉर्ड नहीं हैं.

लंडी कोटाल के पटवारी जमाल अफरीदी ने कहा कि उन्हें मंदिर स्थल पर निर्माण की जानकारी नहीं थी. राजस्व रिकॉर्ड में उस स्थान पर किसी मंदिर का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा, अगर सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहती है तो सभी पूजा स्थल और ऐतिहासिक इमारतें गायब हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क