पीएम मोदी की गारंटी असरदार, रिकॉर्ड तोड़ रहा है देश का…- भारत संपर्क

0
पीएम मोदी की गारंटी असरदार, रिकॉर्ड तोड़ रहा है देश का…- भारत संपर्क
पीएम मोदी की गारंटी असरदार, रिकॉर्ड तोड़ रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का फॉरेक्‍स रिजर्व रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

देश के पहले वित्त वर्ष की शुरुआत हर जगह पर काफी शानदार देखने को मिली है. शेयर बाजार अपने पीक पर है. विदेशी निवेशकों का निवेश लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर देश के फॉरेक्स रिजर्व भी 650 अरब डॉलर की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है. मौजूदा समय में देश का फॉरेक्स रिजर्व अपने पीक पर है. पहले वित्त वर्ष के पहले हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. ताज्जुब की बात तो ये है कि यह लगातार 7वां हफ्ता है जब देश के फॉरेक्स रिजर्व में 32 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश का फॉरेक्स रिजर्व कितना हो चुका है. साथ ही 650 बिलियन डॉलर से कितना कम रह गया है.

रिकॉर्ड लेवल पर देश का फॉरेक्स रिजर्व

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.98 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर हो गया था जो उस समय तक का रिकॉर्ड लेवल था. इससे पहले, सितंबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

लगातार 7 हफ्तों में कितना इजाफा

देश के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 7 हफ्तों से इजाफा देखने को मिल रहा है. 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 616.10 अरब डॉलर पर था. जो बढ़कर 648.56 डॉलर हो चुका है. इसका मतलब है कि इस दौरान देश के फॉरेक्स रिजर्व में 32.46 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. देश के फॉरेक्स रिजर्व में 650 अरब डॉलर के माइलस्टोन छूने के लिए अब भी 1.44 अरब डॉलर की जरुरत है. जानकारों की मानें तो अगले हफ्ते देश के फॉरेक्स रिजर्व का आंकड़ा 650 अरब डॉलर के पार पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें

असेट्स और गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेक्स करेंसी असेट्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस असेट्स में 54.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 571.17 अरब डॉलर हो गया है. दूसरी ओर समान अवधि में गोल्ड रिजर्व में 2.39 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और आंकड़ा बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया है. एसडीआर में भी 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.17 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, आईएमएफ के पास भारत का रिजर्व डिपॉजिट भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.669 अरब डॉलर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क