सयाजी शिंदे की हुई हार्ट सर्जरी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में… – भारत संपर्क

0
सयाजी शिंदे की हुई हार्ट सर्जरी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में… – भारत संपर्क
सयाजी शिंदे की हुई हार्ट सर्जरी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में कराया था एडमिट

सयाजी शिंदे का हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड और साउथ के मशहूर खलनायक सयाजी शिंदे अपने अभिनय से दिल जीतते रहे हैं. कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, अब एक्टर के फैन्स के लिए चिंताजनक खबर सामने आ रही है. सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें महाराष्ट्र के सतारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया. सयाजी शिंदे के फैमिली मेंबर्स ने इस बात की जानकारी दी है. बीती 11 अप्रैल की रात को उन्हें भर्ती कराया गया था.

सयाजी शिंदे की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. फिलहाल एक्टर की हालत ठीक है. दरअसल जांच करने पर डॉक्टर्स को पता लगा कि, उनके हार्ट को ब्लड की सप्लाई करने वाली आर्टरी में ब्लॉकेज हो गया था. जिसके बाद उनकी हार्ट सर्जरी हुई और अब हालत स्थिर है.

सयाजी शिंदे की हुई हार्ट सर्जरी

डॉक्टर के मुताबिक सयाजी शिंदे कुछ दिनों से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. डॉक्टर के कहने पर सयाजी शिंदे ने रूटीन चेकअप के तौर पर कुछ टेस्ट करवाए. ईसीजी में भी कुछ बदलाव दिखे थे, वहीं हार्ट के एक हिस्से में थोड़ा ब्लॉकेज दिखाई पड़ रहा था. इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी भी हुई. पूरे प्रोसेस में पता लगा कि, एक्टर के आर्टरी में से एक में 99 परसेंट ब्लॉकेज है. जिसके बाद डॉक्टर की एक टीम ने सयाजी शिंदे एंजियोप्लास्टी की.

ये भी पढ़ें

सयाजी शिंदे ने 6 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो मराठी में अपने फैन्स से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा: नमस्ते, मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरे सभी फैन्स जो मुझे प्यार करते हैं, मेरे शुभचिंतक मेरे साथ हैं, अब चिंता की कोई बात नहीं, मैं जल्द ही आपके मनोरंजन के लिए हाजिर हो जाऊंगा शुक्रिया.

सयाजी शिंदे की हालत अब स्थिर है. बताया जा रहा है कि, 13 अप्रैल को एक्टर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने मराठी, बॉलीवुड और टॉलीवुड कई भाषाओं की फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की है. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं. सयाजी शिंदे ने फिल्म ‘दिशा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, ये फिल्म साल 1992 में आई थी. मराठी का बड़ा नाम होने के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी काम किया है. हाल ही में वो मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज में नजर आए थे. ये थी- किलर सूप. सयाजी शिंदे का इस सीरीज में अहम रोल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साक्षात् भगवान शिव का रूप: पारद शिवलिंग की पूजा से मिलता है…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों से पीएम श्री जवाहर नवोदय…- भारत संपर्क| यदुनंदन नगर में जलभराव से जनजीवन बेहाल, अधूरा नाला निर्माण…- भारत संपर्क| iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें ‘सीक्रट टॉक’ – भारत संपर्क| अव्यवस्थित विकास का दुष्परिणाम, बारिश में डूबता बिलासपुर- भारत संपर्क