कटघोरा में चलती बोलेरो में लगी भीषण आग, जलकर खाक, बाल-बाल…- भारत संपर्क

0

कटघोरा में चलती बोलेरो में लगी भीषण आग, जलकर खाक, बाल-बाल बचे वाहन में सवार लोग

कोरबा। जिले के कटघोरा में एक चलती बोलेरो में आग लग गई। घटना कटघोरा जेजरा के पास की है, जहां शुक्रवार की सुबह 8:30 एक बोलेरो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि बोलेरो पर सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सभी वाहन से सुरक्षित निकलने में सफल रहे।बोलेरो के अंदर बैठे लोगों ने सूझबूझ से किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफलता हासिल की। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी है। बोलेरो गाड़ी क्रमांक सीजी 12 ए यू 6204 जो कि अंबिकापुर से कोरबा आ रही थी। जो डीबी प्रोजेक्ट की गाड़ी थी। घटना के दौरान मौके पर हडक़ंप मचा रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क