चीन में दुकानदारों की दबंगई, सामान नहीं खरीदा तो 37 पर्यटकों को बनाया बंधक | China…

0
चीन में दुकानदारों की दबंगई, सामान नहीं खरीदा तो 37 पर्यटकों को बनाया बंधक | China…
चीन में दुकानदारों की दबंगई, सामान नहीं खरीदा तो 37 पर्यटकों को बनाया बंधक

चीन के दुकानदार ने पर्यटकों को बनाया बंधी Image Credit source: pixabay

एक दुकानदार की हर समय सोच यही रहती है कि वो किसी भी तरह से अपने सामान को बेच दे. इसके लिए हमारे यहां के दुकानदार ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स देते हैं, लेकिन इन दिनों चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गद्दे की दुकान पर एकसाथ 37 पर्यटकों को बंधक बना लिया गया क्योंकि पर्यटक दुकान में गए तो सही लेकिन उन्होंने वहां कुछ खरीदा नहीं. सुनने में आपको ये बात अजीब लग रही हो लेकिन पूरी तरीके से एकदम सच है.

ये घटना 26 मार्च 2024 को युन्नान प्रांत के शिशुंगबन्ना शहर बताई जा रही है, इससे जुड़े फोटो-वीडियो अब चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने दुकान को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा पर्यटकों को दुकान में लाने वाले टूर गाइड पर 1 लाख 18 हजार का जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट में इस बात को कहा गया है कि इन्हें इसलिए बंधक बनाया गया क्योंकि पर्यटक दुकान में घुस तो गए थे लेकिन उन्होंने वहां कुछ खरीदारी नहीं की थी.

क्या हुआ वहां ऐसा?

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पर्यटक निकलने की कोशिश कर रहे थे तो वहां गार्ड्स ने लोगों को घेर लिया. इस दौरान वहां बहस भी हुई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद कुछ पर्यटक थककर गद्दों पर ही बैठे दिखे. इसके अलावा वहां एक पर्यटक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिमसें वह कहता नजर आ रहा है कि हम शिशुंगबन्ना शहर की उस दुकान में खड़े हैं जहां गद्दे मिलते हैं. यहां हम 37 लोग आए थे जिन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. हम दोपहर को यहां आए थे, लेकिन अब शाम हो गई है.

वैसे आपको बता दें कि सामान नहीं खरीदने पर पर्यटकों के साथ हुई बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई इस तरह के किस्से सामने आ चुके हैं. जब ग्राहकों ने चीन की दुकान से खरीदारी नहीं कि तो वहां दुकानदार ने उनके साथ बहस करनी शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …