पीएम मोदी के बयान के बाद चीन हुआ नरम, सीमा विवाद पर क्या कहा? | india china border… – भारत संपर्क

0
पीएम मोदी के बयान के बाद चीन हुआ नरम, सीमा विवाद पर क्या कहा? | india china border… – भारत संपर्क
पीएम मोदी के बयान के बाद चीन हुआ नरम, सीमा विवाद पर क्या कहा?

सीमा विवाद पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर चीन का बयान

चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर दोनों ही देश में तनाव बना रहता है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू में चीन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद चीन का बयान सामने आया है. चीन का कहना है कि भारत और चीन ने सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बड़ी सकारात्मक प्रगति की है और दोनों पक्षों के बीच संवाद जारी है.

प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दोनों देशों ने LAC पर सीमा गतिरोध को हल करने के लिए सकारात्मक प्रगति की है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हैं और इस संबंध में बड़ी सकारात्मक प्रगति हुई है. प्रवक्ता ने आगे ये भी कहा कि चीन और भारत के बीच स्वस्थ संबंध दोनों देशों के हितों की पूर्ति करते हैं.

‘सीमा विवाद का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए’

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें पीएम ने चीन को लेकर खुलकर बात की थी और भारत का रुख स्पष्ट किया था. पीएम ने कहा था कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं और सीमा विवाद का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए. पीएम ने ये भी कहा था कि भारत और चीन के बीच स्थिर संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए काफी अहम हैं.

ये भी पढ़ें

‘उम्मीद है कि भारत मतभेदों को ठीक से सुलझाएगा’

पीएम की इस टिप्पणी के बाद चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि चीन को उम्मीद है कि भारत मतभेदों को ठीक से सुलझाएगा और द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ, स्थिर रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए चीन के साथ समान दिशा में काम करेगा.

वहीं पीएम ने इंटरव्यू कहा कि था कि दोनों देशों की सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही स्थिति पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए और इसे हल किया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि द्विपक्षीय वार्ता के जरिए दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति बहाल करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा था कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही स्थिति को तत्काल संबोधित करने की जरूरत है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में आ रही परेशानियों से बचा जा सके.

2020 में गलवान में दोनों देशों के बीच हुई झड़प

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच काफी समय से सीमा विवाद चल रहा है. चीनी सैनिक अक्सर भारतीय सीमाओं में घुस जाते हैं. साल 2020 में गलवान में चीनी सैनिकों की भारतीय सैनिकों के साथ झड़प हुई थी. जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी वहीं करीब 40 चीनी सैनिकों की भी जान चली गई. इसके बाद से भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क