आरएसएस ने कांग्रेस में भेजा था… घर वापसी पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता के… – भारत संपर्क

0
आरएसएस ने कांग्रेस में भेजा था… घर वापसी पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता के… – भारत संपर्क

बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला
कांग्रेस से बीजेपी में रामकिशोर शुक्ला के एक बयान ने मध्य प्रदेश में राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है. शुक्ला ने पिछले साल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस ने उन्हें महू विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. शुक्ला को मात्र 29,144 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. साथ ही साथ उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. अब बीजेपी में घर वापसी होने के बाद उन्होंने दावा किया है कि उन्हें आरएसएस ने कांग्रेस में भेजा गया था.
शुक्ला ने कहा, ‘मैं चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में चला गया, कांग्रेस के टिकट पर महू से चुनाव लड़ा और हार गया. यह सब एक चुनावी रणनीति के तहत किया गया था और मैंने पिछले साल अक्टूबर में एक वरिष्ठ आरएसएस नेता के कहने पर ऐसा किया था. उनका मानना था कि कैसे भी बीजेपी की सीट को जीतना है. उस समय स्थितियां बिल्कुल विपरीत थीं, ऐसा लग नहीं रहा था कि उषा दीदी चुनाव जीतेंगी, इससे संघ के लोग बहुत चिंतित थे. पार्टी के अंदर बड़े पैमाने पर लोग असंतुष्ट थे. इसके बाद मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और हारे. दो लोग लड़ेंगे तो निश्चित रूप से हारना था.’ शुक्ला ने ये भी दावा किया कि अंतर सिंह दरबार को भी बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था.
दरबार ने दी रामकिशोर शुक्ला पर केस करने की धमकी
जब उनसे पूछा गया कि आरएसएस नेता कौन थे जिन्होंने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा तो उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उडेनिया का नाम लिया. उनका ये बयान वायरल हो गया. इसके बाद पहली प्रतिक्रिया दरबार की ओर से आई, जिन्होंने अपने साथी पार्टी नेता पर मुकदमा करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि शुक्ला जैसे वरिष्ठ नेता की ये गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा है. यह सरासर गलत आरोप है कि बीजेपी ने मुझे मैदान में उतारा. उन्होंने शुक्ला से स्पष्टीकरण जारी करने को कहा है. अगर वह जवाब नहीं देंगे तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
अंतर सिंह दरबार को उषा ने 34 हजार वोटों से हराया
दरअसल, बीजेपी की दिग्गज नेता उषा ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार व पूर्व कांग्रेसी अंतर सिंह दरबार को 34,392 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. दरबार ने महू सीट से दो बार जीत हासिल की थी, लेकिन 2023 में कांग्रेस की ओर से शुक्ला को टिकट दिए जाने के बाद वह बागी हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. अब ये दोनों नेता बीजेपी में हैं. अंतर सिंह दरबार ने पिछले महीने और शुक्ला अभी हाल ही में पार्टी को जॉइन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा नहीं होगी रद्द, सुप्रीम…| राज्यपाल डेका से मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने की भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: आशीष नेहरा ने टीम बस में कराई तेल मालिश, IPL में ये नवाबी देख हार्दि… – भारत संपर्क| Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क