चीन के विमानों के खिलाफ US एयरलाइंस, बाइडेन से लगाई ये गुहार | us airlines letter… – भारत संपर्क

0
चीन के विमानों के खिलाफ US एयरलाइंस, बाइडेन से लगाई ये गुहार | us airlines letter… – भारत संपर्क
चीन के विमानों के खिलाफ US एयरलाइंस, बाइडेन से लगाई ये गुहार

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन.

अमेरिकी एयरलाइंस और विमान यूनियनों ने गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडेन से चीनी सरकार की प्रतिस्पर्धा-विरोधी नीतियों का हवाला देते हुए चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अतिरिक्त फ्लाइट की मंजूरी को रोकने का आग्रह किया.

फरवरी में, अमेरिकी परिवहन विभाग ने कहा कि चीनी यात्री एयरलाइंस 31 मार्च से शुरू होने वाली साप्ताहिक राउंड-ट्रिप अमेरिकी उड़ानों को मौजूदा 35 से बढ़ाकर 50 कर सकती है, जो महामारी से पहले के स्तर का लगभग एक तिहाई है. अमेरिकी वाहकों को हर हफ्ता 50 उड़ानें उड़ाने के लिए भी अधिकृत किया गया था, लेकिन फिलहाल वो उन सभी उड़ानों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

क्या है वजह

एयरलाइंस फॉर अमेरिका, जिसके सदस्यों में अमेरिकन एयरलाइंस (AAL.O) शामिल है, डेल्टा एयर लाइन्स (DAL.N), यूनाइटेड एयरलाइंस (UAL.O) और यूनियन परिवहन ने मिलकर राज्य विभागों को एक पत्र लिखा. पत्र में कहा गया कि चीनी एयरलाइन लगातार रूस के हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहे है जिससे चीनी एयरलाइनों को फायदा मिलता है. जबकि मार्च 2022 में यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद से अमेरिका ने रूसी हवाई क्षेत्र से उड़ान भरना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें

एयर लाइन ने क्या कहा

पत्र पर एयर लाइन पायलट एसोसिएशन, एलाइड पायलट एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. इस पत्र में राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन और परिवहन सचिव पीट बटिगिएग से संयुक्त राज्य अमेरिका और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के बीच अतिरिक्त यात्री उड़ानों को तब तक रोकने का आह्वान किया जब तक कि अमेरिकी वर्कर्स और व्यवसायों को मौजूदा चीनी सरकार की प्रतिस्पर्धा और हानिकारक नीतियों से राहत नहीं मिल जाती. साथ ही जब तक अमेरिकी वर्कर्स को बाजार में समानता की गारंटी नहीं दी जाती तब तक अतिरिक्त उड़ान नहीं बढ़ाई जाए.

हालांकि एयरलाइंस चिंतित हैं कि बाइडेन प्रशासन चीनी वाहकों द्वारा साप्ताहिक उड़ानों की तादाद को बढ़ा सकता है या दोगुना कर 100 तक कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित