पालतू पेट्स से प्यार करने वालों के लिए है ये खास बात, बस कुछ…- भारत संपर्क

0
पालतू पेट्स से प्यार करने वालों के लिए है ये खास बात, बस कुछ…- भारत संपर्क
पालतू पेट्स से प्यार करने वालों के लिए है ये खास बात, बस कुछ रुपए में होगी पूरी

पेट्स इंश्योरेंस पर इतने रुपए का आता है खर्च

पिछले कुछ सालों में लोगों की जिंदगी में हो रहे बदलाव के साथ-साथ पालतू जानवरों की देखभाल के तरीके में भी काफी बदलाव आया है. आजकल लोग अपने पालतू जानवरों को परिवार के सदस्य की तरह समझते हैं और उनकी देखभाल में पूरा ध्यान रखते हैं. इन पालतू जानवरों की सेहत, खान-पान और अन्य जरूरतों का भी खास ख्याल रखा जाता है.

हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि अचानक पालतू जानवरों की सेहत पर खर्च करना पड़ता है. लेकिन यदि आपने अपने पालतू जानवर का बीमा करवा लिया है, तो ऐसे अचानक आने वाले खर्च से बचा सकते हैं. आजकल बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो पालतू जानवरों के बीमा की सुविधा प्रदान करती हैं. उन्होंने पालतू जानवरों के लिए प्रीमियम भी इतना अधिक नहीं रखा है, जिससे यह आपके बजट में फिट आ सकता है.

इस शर्त पर मिलता है कवर

बाजार में ऐसी कई इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं जिनमें आपको 5 पेट्स के लिए कवर मिलेगा. एक नया इंश्योरेंस सॉल्यूशन एचडीएफसी ईआरजीओ पॉज एंड क्लॉज ने भी पेश किया है, जिसमें आपके पेट्स को सात साल तक का कवर मिलेगा. यह पॉलिसी उन्हीं पेट्स के लिए लागू होती हैं, जिनकी उम्र 6 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है. इसके अलावा, यदि आपके पास एक से ज्यादा डॉग्स या बिल्लियां हैं, तो भी आप इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अगर आपने अपने पालतू जानवर का इंश्योरेंस करवा रखा है, तो आपको उसके ओपीडी का खर्च भी इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ही कवर किया जाता है. इसके अलावा, आपको नॉन हेल्थ कवर भी मिल सकता है, जिसमें थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर भी शामिल होता है. इसका मतलब है कि यदि आपके पालतू जानवर की वजह से किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान होता है, तो भी उसकी आर्थिक भरपाई इंश्योरेंस कंपनी की ओर से की जाती है.

इतने रुपए का आता है खर्च

पेट इंश्योरेंस में मासिक खर्च के अनुसार आपको कई विकल्प मिलते हैं. यहाँ तक कि पेट की इंश्योरेंस राशि भी आपके पालतू जानवर की ब्रीड, किस्म और उम्र पर निर्भर करती है. आमतौर पर, लोगों को 40,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का पेट इंश्योरेंस कवर मिलता है. पेट इंश्योरेंस का प्रीमियम भी ज़्यादा नहीं होता है. उदाहरण के लिए 25,000 रुपये का लंबी अवधि का कवर लेने के लिए आपको सिर्फ़ 1,284 रुपये का प्रीमियम चुकाना होता है. इस कवर में कई कैटेगरी के 7 साल उम्र तक के पालतू जानवर कवर हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्नी ने गैर मर्द संग बनाई Instagram रील, रातोरात घर वापस लौटा पति, दोनों में हुई कुछ…| क्रिकेटर बना लुटेरा, बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता, फिर करता लूटपाट… मेरठ… – भारत संपर्क| शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी…| फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे| MP: सुसाइड या मर्डर? कांग्रेस MLA के बेटे के घर मिला युवती का शव, पेड़ पर ल… – भारत संपर्क