संयोगिता सिंह जूदेव को राष्ट्रीय/प्रांतीय प्रवास समिति रायगढ़…- भारत संपर्क

0
संयोगिता सिंह जूदेव को राष्ट्रीय/प्रांतीय प्रवास समिति रायगढ़…- भारत संपर्क

रायगढ़ । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रोहरा ने राष्ट्रीय प्रांतीय प्रवास समिति के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकसभाओं के लिए प्रभारीयों की नियुक्ति की गई है । इसमें रायगढ़ लोकसभा के लिए दिवंगत कुमार दिलीप सिंह जूदेव, जशपुर राजघराने की छोटी बहू संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव को राष्ट्रीय/ प्रांतीय प्रवास समिति का प्रभारी बनाया गया है ।

आपको बता दे की रायगढ़ लोकसभा में राजनीतिक परिवेश से जूदेव परिवार का काफी प्रभाव रहा है । वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफ़ी पारिवारिक सम्बन्ध है । संयोगिता सिंह वर्तमान में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय नेत्री हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने जनसंपर्क करते हैं । वे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्य हैं । जशपुर और रायगढ़ मिलकर एक लोकसभा बनती है जिसमें जशपुर राजघराने का काफ़ी अहम भूमिका प्रत्येक चुनाव में रहा है । इस संबंध में संयोगिता सिंह ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किए हैं, उन्होंने कहा है कि संगठन और पार्टी सर्वोपरि है, उन्होंने लोकसभा की जिम्मेदारी दी है जिसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगी ।

Previous articleडॉ. मेनका देवी सिंह के समर्थन में, सर्व आदिवासी समाज के साथ प्रेस वार्ता एवं चर्चा
Next articleबिलासपुर के अकबर खान बहुचर्चित रज्जब अली ख़ुदकुशी मामले में गिरफ़्तार,पूर्व सीएम भूपेश के करीबी माने जाते हैं अकबर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क